झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: सीएम हेमंत सोरेन - पलामू न्यूज

पलामू दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) विकास कार्यों की समीक्षा की. कई प्रखंडों के परफॉर्मेंस देख सीएम नाराज हुए और कहा कि हम यहां कहानी सुनने नहीं आए हैं.

CM reviewing development works of Palamu and Garhwa
CM reviewing development works of Palamu and Garhwa

By

Published : Dec 9, 2022, 11:47 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 7:16 PM IST

पलामूः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खतियान जोहार यात्रा के दौरान पलामू में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं (CM reviewing development works). सीएम पलामू और गढ़वा के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी और डॉक्टर कुशवाहा शशिभूषण मेहता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, गृह सचिव राजीव अरुण एक्का मौजूद हैं. विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान पलामू में भाजपा के सभी विधायक भी पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस नहीं लेगी एक्शन, सीएम ने कहा- पशुपालन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हो कार्रवाई



पलामू: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार की मंशा है कि विकास योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाई जाए. यह बात राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में विकास योजनाओं की समीक्षा (CM reviewing development works) के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही. पलामू पुलिस लाइन में सीएम हेमंत सोरेन पलामू और गढ़वा की विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. इस बैठक में मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, डॉ शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, रामचंद्र सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, गृह सचिव राजीव अरुण एक्का पलामू और गढ़वा के टॉप अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब ढाई घंटे तक विकास योजनाओ की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस नहीं करेगी कार्रवाई: बैठक में मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक रामचंद्र सिंह ने मवेशी तस्करों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया था और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिया कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं करेगी. एनिमल हसबेंडरी ऑफिसर की मौजूदगी में कार्रवाई होगी. सीएम ने कहा कि पशुधन ग्रामीण इलाके में बड़ा रोजगार का साधन है. पलामू और छत्तीसगढ़ सीमा पर बड़ा रोजगार का साधन है. मामले में कार्रवाई के दौरान सावधान रहने की जरूरत है. सीएम ने पशुधन के मामले में कार्रवाई करने वाले संगठनों को भी चिन्हित करने को कहा है.

कई प्रखंडों के परफॉर्मेंस देख नाराज हुए सीएम, कहा कहानी सुनने नहीं आए हैं:सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू पुलिस लाइन में कई विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने पलामू के मनातू, पांडु, उंटारी, पिपरा और गढ़वा के डंडा प्रखंड के परफॉर्मेंस देख कर नाराजगी जाहिर की. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे यहां कहानी सुनने नहीं आए हैं, योजनाओं की हालात को देखने आए हैं. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मिले आवेदनों को तीन दिनों में निष्पादन किया जाना था. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जनकल्याण की योजनाओं में संजीदगी दिखाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.




पलामू डीसी की तारीफ, टाउन में अपराध के आकंड़ों की मांगी जानकारी:समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू डीसी की तारीफ की. इस दौरान सीएम ने कहा कि दोड्डे ने काफी मेहनत की है बाद में पलामू डीसी और पूरी टीम के साथ फोटो खिंचवाई. समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने मेदिनीनगर टाउन थाना के अपराध के आकंड़ों के बारे में जानकारी ली और आकंड़ों पर चिंता जाहिर की.


भाजपा के चार विधायक बैठक में थे शामिल:मुख्यमंत्री मंत्री की समीक्षा बैठक में भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, डॉ शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी मौजूद थे. पहली बार इस तरह की बैठक में भाजपा के चार विधायक मौजूद थे. विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि मनातू में एक भी अस्पताल नहीं है जबकि हाई स्कूल में शिक्षक की कमी है. सीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Dec 9, 2022, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details