पलामूः जिला पुलिस लाइन में उज्ज्वला दीदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम रघुवर दास, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, झारखंड के चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने भाग लिया. इस दौरान रघुवर दास और बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार कुटुंब व्यवस्था के तहत महिलाओं को मजबूत कर रही है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पलामू प्रमंडल में उधोग नहीं है. यहां की अर्थव्यवस्था खेती पर निर्भर है. जिससे ये इलाका अक्सर अकाल सुखाड़ से जूझता है. राज्य सरकार ने इस इलाके में खेतों को पानी देने के लिए कई बड़ी सिंचाई परियोजना शुरू की है. जो अगले दो से ढाई सालों में शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मंडल डैम और सोन परियोजना से पलामू प्रमंडल के खेतों को भरपूर मात्रा में पानी मिलेगी.