झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का करेंगे उद्घाटन, 25 हजार पशुपालकों को होगा फायदा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पलामू दोरे पर रहेंगे. वो यहां मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. milk processing plant in Palamu

Chief Minister Hemant Soren visit to Palamu
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 8:07 AM IST

पलामूःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (4 अक्टूबर)पलामू दौरे पर जाएंगे. वो यहां मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री जिले को और भी सौगात देने की घोषणा कर सकते हैं. वो दोपहर बाद पलामू पहुंचेंगे. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ेंः ...तो क्या 4 अक्टूबर को भी सीएम हेमंत सोरेन नहीं जाएंगे ईडी दफ्तर, ये है वजह

मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का करेंगे उद्घाटनःबता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पलामू के गणके में बने मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यह प्लांट 28 करोड़ की लागत से बना है. इससे 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. पशुपालकों को भी सीधा फायदा होगा. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 13 सितंबर को पलामू दौरे पर आने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश उनका वो दौरा स्थगित कर दिया गया.

कार्यक्रम की तैयारी पूरीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से चियांकि हवाई अड्डा पर उतरेंगे, जहां से वो सड़क मार्ग से गणके जाएंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर दो हजार से भी अधिक जवानों की तैनाती की जाएगी. उनके दौरे को लेकर तीन डीएसपी, बारह से अधिक इंस्पेक्टर और सौ से ज्यादा सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई.

प्लांट से मिलेगा रोजगारः बता दें कि चियांकि के गणके में बने मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट से क्षेत्र के लोगों को काफी रोजगार मिलेगा. यह राज्य का सातवां मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट है. इससे 25 हजार से ज्यादा पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा. पलामू में कुल 62 दूध संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं. इससे कुल 230 गांव जुडे हैं. मुख्यमंत्री इस दौरान पलामू जिले से जुड़े कई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details