झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में आज 5 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, सीएम हेमंत सोरेन देंगे ऑफर लेटर - झारखंड न्यूज

पलामू प्रमंडल के 5 हजार युवाओं को आज नौकरी मिलेगी. सीएम हेमंत सोरेन युवाओं को ऑफर लेटर देंगे. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. CM Hemant Soren will give offer letters

CM Hemant Soren will give offer letters
CM Hemant Soren will give offer letters

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 7:46 AM IST

पलामूः जिले में पांच हजार युवाओं को आज नौकरी मिलेगी. सीएम हेमंत सोरेन उन्हें अपने हाथों से ऑफर लेटर देंगे. इस बाबत पलामू के पुलिस लाइन में समारोह का आयोजन किय गया है. सीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन का पलामू दौरा कल, पांच हजार युवाओं को सौंपेंगे ऑफर लेटर, सीएम की सुरक्षा में तीन हजार से अधिक जवानों की तैनाती

बता दें कि पलामू के पुलिस स्टेडियम में आयोजित समारोह में सीएम हेमंत सोरेन 5 हजार युवाओं को नौकरी देने वाले हैं. मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से पलामू पहुंचेंगे. वो चियांकि हवाई एयरपोर्ट पर 12 बजकरर 50 मिनट पर पहुंचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से होते हुए 1 बजकर 10 मिनट पर पुलिस स्टेडियम में उनका आगमन होगा. सीएम हेमंत सोरेन पूरे दो घंटे पलामू में रहेंगे. फिर शाम में वो रांची लौट जाएंगे.

बता दें कि आज (31अक्टूबर) पलामू में प्रमंडलस्तरीय रोजगार सह ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें सीएम हेमंत सोरेन के साथ-साथ मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहेंगे. इस समारोह में उन युवाओं को ऑफर लेटर दिया जा रहा है, जिन्होंने सारथी योजना के तहत और आईटीआई से प्रशिक्षण लिया है.

सीएम हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. काफी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. कार्यक्रम के दौरान तीन हजार जवानों की तैनाती की गई है. जबकि चार डीएसपी, एक दर्जन इंस्पेक्टर और सौ से अधिक सब- इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं. इस कार्यक्रम में दस हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details