पलामूः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार अक्टूबर को पलामू दौरे पर रहेंगे. यह जानकारी पलामू जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दी है. वहीं मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने एक वरीय अधिकारी ने सीएम हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर पुष्टि की है. अधिकारी ने बताया कि सीएम का चार अक्टूबर को पलामू दौरा है. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन का 13 सितंबर को पलामू दौरा तय किया गया था, जो बाद में स्थगित कर दिया गया था. हालांकि ईडी ने भी चार अक्टूबर को हेमंत सोरेन को समन कर पेश होने को कहा है.
...तो क्या 4 अक्टूबर को भी सीएम हेमंत सोरेन नहीं जाएंगे ईडी दफ्तर, ये है वजह - हेमंत सोरेन को समन
एक तरफ ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवा समन जारी कर चार अक्टूबर को बुलाया है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार अक्टूबर को पलामू दौरे पर आ रहे हैं. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सीएम हेमंत सोरेन पलामू में सीएम मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. CM Hemant Soren Visit Of Palamu.
Published : Sep 30, 2023, 6:30 PM IST
पलामू में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे सीएमः दरअसल, पलामू के मेदिनीनगर के सदर प्रखंड के चियांकि के गणके में करोड़ों की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन होना है. सीएम हेमंत सोरेन मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करने वाले हैं. मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट 28 करोड़ की लागत बन कर तैयार हुआ है. सीएम हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से चियांकि हवाई अड्डा पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से गणके तक जाएंगे. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. चियांकि के गणके में तैयार मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट से 25 हजार से अधिक पशुपालकों को सीधे तौर पर फायदा होगा.
सीएम के आगमन को लेकर चल रही हैं तैयारियांः मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का सफल ट्रायल भी हो गया है. पलामू का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट राज्य का सातवां प्लांट होगा. प्लांट के लिए पलामू में 62 दूध संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं. जिससे 230 गांव जुड़े हुए हैं. सीएम के पलामू दौरे के दौरान राज्य के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा. सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.