झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यूपी में इतने लोग मरे लगा मुर्गियां मर रही हैं बीमारी से, सीएम बोल- हमने दो मंत्रियों को गंवाया पर जनता को बचाया, विपक्ष को सिर्फ पूंजीपतियों की है चिंता - Cm hemant soren

CM Hemant Soren in Garkar Aapke Dwar program. पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने परिवार के सभी बच्चियों को सावित्री बाई फुले योजना का लाभ देने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 तक झारखंड को किसी के पैसों की जरुरत नहीं पड़ेगी और प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा.

CM Hemant Soren in Garkar Aapke Dwar program
CM Hemant Soren in Garkar Aapke Dwar program

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 8:21 PM IST

पलामू:सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि परिवार में शामिल सभी बच्चियों को सावित्री बाई फुले योजना से जोड़ा जाएगा. पहले इस योजना से परिवार के सिर्फ दो बच्चियों को लाभ मिल सकता था, लेकिन इस बाध्यता को खत्म किया गया है. सीएम ने कहा कि परिवार में मौजूद सभी बच्चियों को इस योजना से जोड़ा जाएगा. बच्चियों की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाएगी. नौकरी मिलने के बाद थोड़ा-थोड़ा पैसा वापस करना होगा. सीएम हेमंत सोरेन पलामू पुलिस लाइन में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

1.36 लाख करोड़ वापस लेने के लिए लगानी होगी ताकत, 2025 तक राज्य आत्मनिर्भर:सीएम ने हेमंत सोरेन ने कहा कि 2025 तक झारखंड आत्मनिर्भर होगा. किसी के पैसों की जरूरत नहीं होगी, उन्होंने कहा कि राज्य का 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया है, लेकिन उन्हें नहीं दिया जा रहा है. इसे वापस लाने के लिए मजबूती के साथ लड़ाई लड़नी होगी. किसान आंदोलन से सीख लेने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि पशुधन योजना के तहत किसानों को भैंस भी दिया जाएगा. किसानों को सभी पशु बीमा सहित मिलेंगे, किसानों को मजबूत किया जा रहा है.

जनता के शिविर में नही जा रहा विपक्ष, सभी को भेजा जा रहा आमंत्रण:सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 2021, 2022 के बाद सरकार आपके द्वार के तीसरा चरण 2023 में शुरू हुई है. शहर और गांव दोनो पर नजर है. दुख की बात विपक्ष शिविर में नहीं जा रहे है, सभी को निमंत्रण किया जा रहा है, लेकिन वे शिविर में भाग नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में ऐसे लोग जनता को क्या जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास पूंजीपतियों का जमावड़ा है. जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक राज्य का विकास नहीं हो सकता. राज्य की सरकार गांव के विकास के लिए योजनाओं का संचालन कर रही है.

मजदूरों की समस्या पर एक दर्जन राज्यों को पत्र भेजा गया है:सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में मजदूरों को कहीं भी कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए एक दर्जन राज्यों को पत्र लिखा गया है. उत्तराखंड की तरह कई राज्यों में मजदूरों के साथ हादसे होते हैं, इसीलिए पत्र लिखा गया है. उत्तराखंड में मजदूरों को किस्मत ने बचा लिया, पैसा मजदूरों को खींच कर ले जाती है, लेकिन उन्हें रिस्क भी उठाना पड़ता है.

सीएम ने कहा कि कोरोना काल मेंयूपी और आसपास के कई राज्यों में तो इतने लोग मरे लगा मुर्गियां मर रही हैं बीमारी से. दफन करने के लिए मिट्टी घट गयी. जलाने के लिए लकड़ी कम पड़ गई.लेकिन झारखंड में ऐसी नौबत नहीं आने दिया. कोरोना में हमारे दो-दो मंत्रियों की जान चली गई. हाजी हुसैन साहब और जगरनाथ जी घर में नहीं बैठे. लोगों के बीच घूमते रहे. देश का यह पहला राज्य हैं जहां मजदूरों को सबसे पहले लाया गया. कोरोना से बाहर आते ही राज्य सुखाड़ की चपेट में आ गया. डबल इंजन की सरकारों ने कभी किसानों की फिक्र नहीं की. हमारी सरकार ने हजारों करोड़ की ऋण माफी की.

शौचालय के नाम पर हुई फर्जी निकासी, शौचालय में रखा गया है गोइठा - सत्यानंद भोक्ता:आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पूर्व में समस्या के समाधान के लिए 181 फोन नंबर था, इस नंबर से क्या हाल होता था सभी को पता है. सरकार अब सभी के द्वार जा रही है. उन्होंने कहा कि शौचालय के नाम पर फर्जी निकासी हुई है, शौचालय में गोइठा रखा हुआ है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि एक साथ दो-दो पीढ़ी पेंशन योजना का लाभ ले रही है.

सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने आवास योजना का पैसा बंद कर दिया, 16230 की करोड़ की लागत से आठ लाख लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जाना है. कार्यक्रम में बोलते हुए राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार जनता के द्वार तक जा रही है. पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर सभी विधायकों को मौजूद रहना चाहिए था, लेकिन विधायक मौजूद नहीं हैं. उन्हें यहां अपनी बात रखनी चाहिए थी, वे योजना के फायदे और कमियों को बता सकते थे, लेकिन इन्होंने सभी चीजों को राजनीति से जोड़ कर रखा है. ये जब सत्ता में थे तो सिर्फ राजनीति के लिए कार्यक्रम करते थे, लेकिन उनकी सरकार जनता के फायदे के लिए कार्यक्रम कर रही है. जनता का सपना साकार हो रहा है.

Last Updated : Dec 1, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details