झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे पलामू, आईआरबी 10 के पासिंग आउट परेड समारोह में हुए शामिल

पलामू में जैप 8 मुख्यालय में आईआरबी 10 के पासिंग आउट परेड समारोह(Passing Out Parade Ceremony of IRB 10) में मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर डीजीपी समेत तमाम वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Passing Out Parade Ceremony of IRB 10
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 27, 2022, 12:56 PM IST

पलामूः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को पलामू पहुंचे हैं(CM Hemant Soren Palamu visit ). वो पलामू के लेस्लीगंज के जैप 8 के मुख्यालय में इंडियन रिजर्व बटालियन 10 के पासिंग आउट परेड समारोह में भाग ले रहे हैं. इस दौरान डीजीपी नीरज सिन्हा, गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, एडीजे प्रशिक्षण, एडीजे प्रशिक्षण अनुराग गुप्ता, एडीजे जैप आईआरबी प्रशांत सिंह, आईजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू डीसी ए दोड्डे, एसपी पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा, लातेहार एसपी अंजनी अंजन समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद हैं.


पासिंग आउट परेड का नेतृत्व कर रही महिला जवानःइंडियन रिजर्व बटालियन 10 के पासिंग आउट परेड का नेतृत्व महिला कमांडर कर रही हैं. आईआरबी के जवानों का पलामू के लेस्लीगंज में 2019 से प्रशिक्षण चल रहा था. पासिंग आउट परेड में आईआरबी के 556 जवान भाग ले रहे हैं. जिसमें 250 के करीब महिला बल है. जिनका प्रशिक्षण 2019 से चल रहा था. पासिंग आउट पटेड के बाद सभी जवानों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा. महिला और पुरूष बल को नक्सल विरोधी अभियान में तैनात किया जाएगा.


पासिंग आउट परेड में परिजनों को किया गयं आमंत्रितःआईआरबी के पासिंग आउट परेड में जवानों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है. पासिंग आउट परेड में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में परिजन पंहुचे हैं. सीएम के आगमन को लेकर पलामू जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की है. लेस्लीगंज के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सीएम के आगमन को लेकर एक हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है, जबकि एक दर्जन के करीब डीएसपी, दो दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को तैनात किया गया है.

सोमवार को मुसाबनी में पासिंग आउट परेड में हुए थे शामिलःपूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड जादूगोड़ा के (Musabani Constable Training Center) मुसाबनी कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में प्रथम बैच के पासिंग आउट परेड (Passing out parade) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज से आप नई राह पर चलने को तैयार हैं. आप जिस क्षेत्र से जुड़ रहे हैं, वहां आपको तरह-तरह की चुनौतियों का सामना करना है. मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि आप ने जो यहां प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका बखूबी इस्तेमाल चुनौतियों से निपटने में करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आकर्षक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details