झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के किसानों को वन उपज पर एमएसपी, पेड़ों की रक्षा के लिए मिलेगी मजदूरी, सीएम हेमंत ने मेधा डेयरी प्लांट के उद्घाटन के बाद किया एलान - palamu news

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू में बड़ी घोषणा की है. सीएम हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि झारखंड के किसानों को धान के जैसे ही वन उपज पर एमएसपी दी जाएगी. साथ ही पेड़ों की सुरक्षा के लिए भी मजदूरी दी जाएगी. Jharkhand Farmers will get MSP on forest products

Jharkhand Farmers will get MSP on forest products
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 7:22 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू में की बड़ी घोषणा

पलामू:झारखंड में किसानों को वन उपज पर एमएसपी दिया जायेगा. यह एमएसपी धान की तरह लागू होगी. इसकी घोषणा पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने की. दरअसल, बुधवार को सीएम ने पलामू के चियांकी के गणके में मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने करीब 25 मिनट तक भाषण दिया. सीएम का भाषण पूरी तरह से कृषि और पशुपालन पर केंद्रित था.

यह भी पढ़ें:झारखंड में दूध पर पशुपालकों को तीन रुपए प्रति लीटर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, कृषि मंत्री ने की घोषणा

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कृषि और वनोपज को बढ़ाया जा रहा है. वन उपज के लिए बाजार बनाया जाएगा, जैसे धान के लिए एमएसपी दिया जाता है, उसी तरह वन उपज पर भी एमएसपी दिया जाएगा. बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लोग पेड़ लगाएं और फल पैदा करें. पेड़ों की सुरक्षा के लिए सरकार मनरेगा के तहत मजदूरी देगी. सीएम ने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए पैसा दिया जायेगा.

वहीं, सीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन चिंता का विषय है. जलवायु परिवर्तन किसानों के लिए खेती में दिक्कत पैदा कर रहा है. पलामू का क्षेत्र किसानों के लिए हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है. यहां सदियों से खेती एक चुनौती रही है.

दूध पर दी जाएगी प्रोत्साहन राशि:सीएम हेमंत ने आगे कहा कि किसानों को प्रति लीटर दूध पर 3 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. किसानों को गाय के साथ भैंस भी दी जाएगी, राज्य में दुग्ध उत्पादन का बड़ा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन और फल खेती का वैकल्पिक साधन और आय का प्रमुख स्रोत हो सकते हैं. साथ ही झारखंड सबसे बड़ा लाह उत्पादक राज्य भी है. इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है.

सीएम ने कहा कि गांव मजबूत होगा तो राज्य मजबूत होगा. महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है. सीएम ने पलामू क्षेत्र में सूखे से निपटने के लिए कई योजनाओं की भी चर्चा की. बता दें कि सीएम ने पलामू में 28 करोड़ रुपये की लागत से बने मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद थे.

Last Updated : Oct 4, 2023, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details