पलामूः दशकों से बंद पलामू समाहरणालय की लाइब्रेरी सोमवार को खोला गया. पलामू डीसी शशि रंजन के पहल पर लाइब्रेरी को खोला गया है. लाइब्रेरी में अंग्रेजों के जमाने की कई किताब और पलामू गजट भी है. पलामू समाहरणालय की लाइब्रेरी जिला परिषद के कार्यालय के एक भवन में शिफ्ट कर दी गई थी, वहां दशकों पुरानी किताब रखी हुई थी. सभी किताबों को जल्दी सूचना जनसंपर्क विभाग के माध्यम से लोगों को पढ़ने के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता रथ रवाना
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया. डीसी शशिरंजन, एसपी संजीव कुमार, डीडीसी शेखर जमुआर ने जागरूकता रथ को पलामू समाहरणालय से रवाना किया. जागरूकता रथ पलामू के सभी प्रखंडों में जाएगी और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करेगी और इसकी जानकारी भी देगी. सड़क हादसों में होने वाली मौत की संख्या काफी अधिक है, हर सप्ताह 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत होती है.
दशकों से बंद पलामू की लाइब्रेरी खुली, डीसी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ किया रवाना - DC leaves road safety awareness chariot
दशकों से बंद पलामू समाहरणालय की लाइब्रेरी सोमवार को खोला गया. पलामू डीसी शशि रंजन के पहल पर लाइब्रेरी को खोला गया है. इसके अलावा डीसी ने सोमवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पलामू डीसी
इसे भी पढ़ें- अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टरों को एसडीपीओ ने किया जब्त, कहा- आगे भी कार्रवाई रहेगी जारी
एसडीएम ने दो दुकानों को किया सील
सदर एसडीएम अजय कुमार बड़ाइक ने सोमवार को मेदिनीनगर बस स्टैंड स्थित दुकानों का जायजा लिया. कुछ दिनों पहले बस स्टैंड के पास दो दुकानों से खाद सामग्री के नमूना लिया गया था. लेबोरेटरी की ओर से नमूनों को सही नहीं पाया. जिसके बाद सदर एसडीएम ने दोनों दुकानों को सील कर दिया है, दुकानों में मिलावटी सामग्री बेची जा रही थी.