पलामू: पांकी थाना क्षेत्र में मास्क चेकिंग के दौरान पुलिस और दुकानदारों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जानकारी के मुताबिक पांकी बीडीओ और थाना प्रभारी पवन कुमार बाजार क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान बिना मास्क पहने कुछ लोगों के साथ पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई.
मास्क चेकिंग अभियान के दौरान झड़प, पुलिस से भिड़े दुकानदार - clash during mask checking
पलामू में मास्क चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों और दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, घटना पांकी थाना क्षेत्र की है जहां पुलिसकर्मी और दुकानदारों के बीच झड़प में कुछ पुलिसकर्मी और दुकानदार मामूली रूप से घायल हो गए हैं.
मास्क चेकिंग के दौरान झड़प
पांकी बंद की घोषणा
इधर पूरी घटना के बादपलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सीएम को पत्र लिखकर पांकी थाना प्रभारी पवन कुमार को हटाने की मांग की है. घटना के विरोध में दुकानदारों ने पांकी बंद की भी घोषणा की है.