पलामूः शनिवार शाम टाउन थाना क्षेत्र में किन्नरों और दुकानदार में मारपीट हो गई. इस घटना में दो किन्नर गंभीर रूप से चोट लगी है. इसके बाद नाराज किन्नरों ने बाजार से लेकर थाने तक जमकर हंगामा किया. किन्नरों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप किया और मामला शांत कराया.
पलामू में दुकानदार और किन्नरों में मारपीट, हंगामा - पलामू न्यूज
पलामू में दुकानदार और किन्नरों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में दो किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि आधा दर्जन किन्नरों का ग्रुप होली के अवसर पर पलामू के बाजार में घूम घूमकर दुकानदारों से पैसे की मांग कर रहा था. इसी दौरान किन्नरों का ग्रुप एक टेलर के यहां पंहुचा और पैसे की मांग करने लगा. पैसा नहीं देने पर टेलर और किन्नर के बीच विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि टेलर ने कैंची निकाल कर किन्नरों पर हमला कर दिया, जिसमें किन्नरों के हाथ पर जख्म आ गया.
इस घटना के बाद किन्नरों ने जमकर हंगामा किया और युवक की पिटाई कर दी. किन्नर युवक को पीटते हुए थाना ले गए और पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद घायल किन्नर को एमएमसीएस में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि पलामू में किन्नरों का एक गैंग पिछले दो महीने से कैंप किए है. किन्नरों की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही है. पुलिस ने बताया कि रेडमा सहित शहर के कई मोहल्लों में किन्नर उत्पात मचा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हंगामा और परेशान करने वाले किन्नरों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.