झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निहत्थे दरोगा और सिपाही आधुनिक हथियार से लैस अपराधी से भिड़े, अपराधी गिरफ्तार - एसडीपीओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पलामू पुलिस ने बुधवार को बहादुरी का मुजाहिरा पेश किया. यहां निहत्थे दरोगा और सिपाही हथियार से लैस अपराधी से भिड़ गए और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रहे. एसडीपीओ के विजयशंकर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

clash of SI and constable In Palamu with armed criminal
निहत्थे दरोगा और सिपाही आधुनिक हथियार से लैस अपराधी से भिड़े

By

Published : Mar 23, 2022, 10:58 PM IST

पलामूःबुधवार को पुलिस की बहादुरी का एक और मामला सामने आया. पलामू जिले में निहत्थे दरोगा और सिपाही आधुनिक हथियार से लैस अपराधी से भिड़ गए. उठा पटक में अपराधी, दरोगा और सिपाही के हौसले के आगे हार गया और आखिरकार गिरफ्तार हो गया. आरोपी के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है. घटना पलामू प्रमंडल के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र स्टेशन रोड ओवर ब्रिज के पास की है.

ये भी पढ़ें-हमारे दिलों में जिंदा हैं रेजांग ला में बहादुरी से मुकाबला करने वाले जवान : राजनाथ सिंह

एसडीपीओ के विजयशंकर ने बताया कि टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर नकुल शाह को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी राहगीरों से रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में सब इंस्पेक्टर नकुल और एक सिपाही मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने लगे. एसडीपीओ ने बताया कि इसी क्रम में एक युवक संदिग्ध हालात में नजर आया, जिससे दरोगा और सिपाही पूछताछ करने लगे.

पूछताछ के क्रम में युवक दरोगा और सिपाही से उलझ गया, उसके पास हथियार और गोली मौजूद थी. इसी उलझन में बात उठा पटक तक पहुंच गई, दरोगा और सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए युवक को हथियार निकालने का मौका नहीं दिया और उसे दबोच लिया. युवक के पास से एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, स्कोर्पियो बरामद की गई है. गिरफ्तार युवक अरमान तरहसी थाना क्षेत्र के गुरहा का रहने वाला है. उसके साथ तीन अन्य अपराधी थे, हालांकि वे फरार होने में कामयाब रहे.

एसडीपीओ के विजयशंकर ने बताया कि इस उठा पटक के दौरान सब इंस्पेक्टर नकुल शाह और सिपाही शिवानंद यादव को चोट भी लगी है. बता दें कि इस मामले को लेकर एसडीपीओ के विजयशंकर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहादुरी दिखाने वाले दरोगा और सिपाही को बगल में बिठाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details