झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात JJMP कमांडर महेश भुइयां, जानें पूरी कहानी - जेजेएमपी

clash-continues-between-palamu-police-and-jjmp-members
कुख्यात JJMP कमांडर महेश भुइयां

By

Published : Feb 24, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 12:03 AM IST

16:38 February 24

मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात JJMP कमांडर महेश भुइयां

देखें पूरी खपर

पलामूः पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में बुधवार को कुख्यात JJMP का एरिया कमांडर महेश भुइयां मारा गया. पुलिस ने महेश के पास से एक रेग्युलर रायफल, देसी कट्टा, आधा दर्जन से अधिक गोली बरामद किया है. पलामू पुलिस ने महेश पर पांच लाख रुपये इनाम का प्रस्ताव सरकार को भेजा था. मुठभेड़ स्थल पर पलामू एसपी संजीव कुमार, एएसपी के विजयशंकर कैम्प कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-BCCL की भूमिगत खदान धंसी, मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत

पुलिस चला रही सर्च अभियान

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि JJMP का दस्ता चोरहट के इलाके में आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में एएसपी सह अभियान एसपी केविजयशंकर ने अभियान शुरू किया. अभियान के क्रम में चोरहट के पास JMMP दस्ते और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई . इस मुठभेड़ में JJMP कमांड महेश भुइयां को चार गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान नक्सली पुलिस को देख फायरिंग करने लगे थे, पुलिस की जवाबी फायरिंग में महेश मारा गया. पुलिस इलाके सर्च अभियान चला रही है.

दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पंचनामा

मुठभेड़ के बाद रामगढ़ बीडीओ के नेतृत्व में दंडाधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और मारे गए नक्सली के शव का पंचनामा किया. इससे पहले शव की वीडियोग्राफी की गई. इलाके की जानकारी ली गई.


10 से 12 की संख्या में थे JJMP के नक्सली

चोरहट में JJMP का दस्ता 10 से 12 की संख्या में रूका हुआ था, जिस जगह पर नक्सली रूके हुए थे. वहीं एक छोटी सी नदी थी. यहीं पर दस्ता रूका था. मुठभेड़ के दौरान दस्ते के बाकी सदस्य भागने में सफल रहे.

Last Updated : Feb 25, 2021, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details