पलामूः पूरे भारत में कोविड-19 की मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. कोविड 19 के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच गाइडलाइन पालन करने को लेकर प्रशासन जागरूकता अभियान के साथ साथ कड़ा रुख अख्तियार करने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः दूसरी डोज लेने के बाद भी डॉक्टर दंपती कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेट किया गया
पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने शुक्रवार को ट्रेन में सफर कर कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरुक किया. इस दौरान सिविल सर्जन ने यात्रियों के बीच मास्क का वितरण किया. वे डालटनगंज रेलवे स्टेशन से राजहरा रेलवे स्टेशन तक गए और लोगों को जागरुक किया.
सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि फिलहाल लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जो मास्क का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए फाइन किया जा सकता है.
कोविड-19 के प्रति लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है और लोग मास्क का इस्तेमाल करें. सिविल सर्जन ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि 90 प्रतिशत लोग फिलहाल मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, जो खतरनाक है.
एसडीएम की मास्क लगाने की अपील
सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने आम लोगो से मास्क पहनने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोगो को सावधान रहने की जरूरत है. लोग मास्क का इस्तेमाल करें , बचाव के लिए यह जरूरी है. अगले अगले कुछ दिनों में लोग मास्क का इस्तेमाल करते हुए नजर नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ नियमानुसार फाइन किया जाएगा.