झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना सीआईएसएफ और गोड्डा, विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत - राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट

State level volleyball tournament in Palamu. राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में गोड्डा और सीआईएसएफ की टीम ने परचम लहराया है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आयोजन समिति और अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-January-2024/jh-pal-04-bollyball-tournament-pkg-7203481_11012024193141_1101f_1704981701_989.jpg
Volleyball Tournament In Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2024, 1:45 PM IST

पलामूःराज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के महिला वर्ग में गोड्डा, जबकि पुरुष वर्ग में सीआईएसएफ चैंपियन बना है. टूर्नामेंट के महिला वर्ग के फाइनल मैच में गोड्डा ने पश्चिम सिंहभूम को कड़े मुकाबले में 25-17, 18-25, 19- 25, 25-8, 16-14 स्कोर से हरा दिया. वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में सीआईएसएफ ने सीधे सेटों में रांची को 25-17, 25-11 और 25-17 के स्कोर से हरा दिया है.

16 टीमों ने लिया था वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भागःदरअसल, पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के जिला स्कूल मैदान में पिछले एक सप्ताह से राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था. इस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में 22, जबकि महिला वर्ग में 16 जिलों की टीमों ने भाग लिया था. पलामू में 23वां राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था. पुरुष वर्ग को जेसी बोस सीनियर वॉलीबॉल, जबकि महिला वर्ग को महावीर उरांव सीनियर वर्ग प्रतियोगिता का नाम दिया गया था. फाइनल मैच के विजेता टीम के खिलाड़ियों को अपर समाहर्ता, एसडीएम अनुराग तिवारी, एसडीपीओ सुरजीर कुमार ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.

बेहतर करने वाले खिलाड़ियों का चयन स्टेट टीम में किया जाएगाःदरअसल, पलामू में पिछले कई वर्षों से लगातार राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. राज्य वॉलीबॉल संघ की ओर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था. इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन स्टेट वॉलीबॉल टीम में किया जाएगा. टूर्नामेंट के आयोजन में सचिव दुर्गा जौहरी, नवीन तिवारी समेत कई लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में पहुंचे थे. टूर्नामेंट के सभी मैच जिला स्कूल के मैदान में आयोजित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details