पलामू:जिले के भू-अर्जन कार्यालय में 13 करोड़ रुपए गबन का मामला सामने आया था. इसे लेकर सीआईडी की टीम ने मुख्य आरोपी साजन राज उर्फ मनीष जैन उर्फ मंगल को गिरफ्तार की है. वह बिहार के नालंदा का रहने वाला है.
13 करोड़ रुपए गबन का मामला
इस मामले में सीआईडी की टीम ने पलामू में कई बार रेड की है. अब तक टीम ने गबन के आरोपी गणेश लोहरा, पंकज तिग्गा, इकबाल अंसारी, मनीष पांडे और राजकुमार तिवारी को गिरफ्तार की है. मनीष पांडेय बैंक अधिकारी हैं. पलामू में भू-अर्जन कार्यालय में 2017-18 में करीब 13 करोड़ रुपए का गबन हुआ था. मामले का खुलासा होने के बाद नवंबर 2019 के पहले हफ्ते में टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद भू-अर्जन कार्यालय के नाजिर को गिरफ्तार किया गया था. मामले में तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम, एसबीआई डालटनगंज ब्रांच के शाखा प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
ये भी पढ़ें-कोविड-19 अस्पताल में मरीजों ने किया हंगामा, सही खाना नहीं मिलने पर कई मरीज हुए बीमार
मिलेगी कई अहम जानकारी
2017-18 में पलामू भू-अर्जन कार्यालय से अमित चंदू लाल पटेल और शीतल कंस्ट्रक्शन के खाता में क्रमशः 4.20 और 8.40 करोड़ रुपए चेक के माध्यम से ट्रांसफर किए गए थे. जांच में यह बात सामने आई थी कि जिस खाता में पैसा भेजा गया था वो है ही नहीं, जबकि जिस चेक से पैसा ट्रांसफर किया गया था, वह चेक भू-अर्जन कार्यालय का था ही नहीं. पलामू पुलिस ने मामले में सीबीआई जांच का आग्रह किया था, लेकिन जांच का जिम्मा सीआईडी को दिया गया. मास्टर माइंड के गिरफ्तारी के बाद भू-अर्जन कार्यालय में करोड़ों के गबन के मामले में सीआईडी को कई अहम जानकारी मिल पाएगी.
बता दें कि पलामू भू-अर्जन कार्यालय में रुपयों के निकाशी में जो मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हुआ था. वह एक अधिकारी का था. मामले में सीआईडी की टीम अधिकारी और बैंककर्मी से पूछताछ करेगी.