झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उंटारी रोड अंचल कार्यालय में चौकीदार का मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस - jharkhand news

पलामू के उंटारी रोड प्रखंड सह अंचल कार्यालय (Untari Road Circle Office in palamu)में चौकीदार का शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Chowkidar body found in Untari Road Circle Office in palamu
Chowkidar body found in Untari Road Circle Office in palamu

By

Published : Sep 9, 2022, 10:11 AM IST

पलामूः जिले के उंटारी रोड प्रखंड सह अंचल कार्यालय की सुरक्षा में तैनात चौकीदार का फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव बरामद हुआ है. चौकीदार का शव कार्यालय के अंदर सीढ़ी से झूलता हुआ बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और एसडीपीओ सुरजीत कुमार, मनातू प्रखंड कार्यालय के बीडीओ ललित राम मौके पर पंहुचे. परिजनों की मौजूदगी शव को उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए MMCH में भेजा गया है.


चौकीदार का मिला शवःचौकीदार धीरेंद्र पासवान उंटारी रोड प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामसेवक का बेटा था. जानकारी के अनुसार धीरेंद्र पासवान गुरुवार की शाम ड्यूटी पर गया था. कार्यालय की सुरक्षा में दो चौकीदार तैनात थे. धीरेंद्र पासवान ड्यूटी पर जाने के बाद पीछे से उसका साथी चौकीदार गया था. साथी चौकीदार ने ही धीरेंद्र पासवान का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ देखा था. मृतक के पिता रामसेवक राम ने हत्या की आशंका जाहिर की है.


चार महीने से चौकीदार को नही मिला था वेतनः जानकारी के अनुसार चौकीदार को चार महीने से वेतन नहीं मिला था. वेतन नहीं मिलने से चौकीदार तनाव में था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गार्ड तैनात हैं, लेकिन उनसे ड्यूटी नहीं ली जाती है. चौकीदार ही रात में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में रुकते हैं और इसकी सुरक्षा करते हैं. चौकीदार धीरेंद्र पासवान उंटारी रोड प्रखंड के लहर बबंजारी पंचायत में तैनात था. परिजनों ने समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details