झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल में संदिग्ध चीज देखते ही बच्चे हो गए बेहोश, अगले दिन कोई नहीं पहुंचा क्लास - palamu news

पलामू जिले के एक स्कूल में संदिग्ध वस्तु देखकर कुछ बच्चे बेहोश हो गए. अगले दिन इस खौफ से कोई बच्चा स्कूल नहीं गया. आखिर वो चीज क्या थी कि बच्चे उसे देखते ही बेहोश हो गए, जानिए इस रिपोर्ट में. Children fainted after seeing suspicious object in school

Children fainted after seeing suspicious object in school
स्कूल में संदिग्ध चीज देखते ही बच्चे हो गए बेहोश,

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2023, 10:54 PM IST

स्कूल में संदिग्ध चीज देखते ही बच्चे हो गए बेहोश

पलामू:जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में एक अजीबगरीब घटना घटी है. थाना क्षेत्र के एक स्कूल में बच्चों ने कुछ ऐसा देख लिया कि उसे देखेते ही बच्चे बेहोश हो गए. जिसके बाद सभी बच्चों का गांव में ही इलाज किया गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही फैली, अगले दिन कोई भी बच्चा स्कूल नहीं गया. जब बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की. जिसे जगह पर बच्चों ने वो चीज देखी थी, उस जगह पर सिर्फ एक लाल कपड़ा पड़ा हुआ मिला.

यह भी पढ़ें:बच्चों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़! स्कूल बसों को जांचने निकली प्रशासन की टीम रह गई हैरान

यह पूरी घटना थाना क्षेत्र के पुर्णी टरिया उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की है. बच्चों के बेहोश होने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई और भय का माहौल बन गया. दरअसल, गुरुवार को स्कूल के तीन बच्चे परिसर से 50 मीटर दूर कुछ देखने के बाद बेहोश हो गए थे.बच्चों को बेहोश होने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को स्कूल से घर ले गए. घटना के बाद शुक्रवार को कोई भी बच्चा स्कूल नहीं गया. पुर्णी टरिया स्कूल में 45 बच्चे नामांकित हैं. इन सभी बच्चों पर एक शिक्षक तैनात हैं.

जांच के लिए पहुंचे सीआरपी:मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के सीआरपी नीलम कुमार पांडेय पूरे मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंचे. सीआरपी और स्कूल के शिक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उन्हें कई आशंकाओं को लेकर जागरूक किया है.

सीआरपी नीलम कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीण अंधविश्वास में थे, शुक्रवार को कोई भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा. ग्रामीणों के साथ बैठक की गई है. स्कूल से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक लाल कपड़ा और अन्य सामग्री पड़ा हुआ मिला है. उसी को देख कर बच्चे बेहोश हो गए थे. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को समझाया गया है और उन्हें पूरा स्कूल परिसर दिखाया गया है. ग्रामीणों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details