पलामू: जिले के ईंट भट्टों में बड़े पैमाने पर बाल श्रमिकों का इस्तेमाल हो रहा है. इसका खुलासा एक छापेमारी में हुआ है. केंद्रीय बाल एवं किशोर श्रम बोर्ड के सलाहकार सदस्य ने मंगलवार को पलामू के उंटारी रोड प्रखंड में ईट भट्टों का औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-जीएचएमसी चुनाव के लिए मतदान खत्म, 4 दिसंबर को आएंगे नतीजे
कार्रवाई का आदेश
निरीक्षण में पाया गया कि यहां छत्तीसगढ़, गुमला, लातेहार के बाल श्रमिकों का इस्तेमाल हो रहा है. उनसे मजदूरी करवाई जा रही है. सलाहकार सदस्य रामाशीष यादव ने मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है. सरकार ने मामले में उंटारी रोड प्रखंड के बीडीओ से मुलाकात करना चाहा, लेकिन बीडीओ कार्यालय में मौजूद नहीं थे. ईंट-भट्टों पर परिवार के साथ बाल श्रमिक मौजूद थे. वह अपने परिवार के समक्ष मजदूरी कर रहे हैं. औचक निरीक्षण में बाल श्रमिकों का रेस्क्यू नहीं किया गया, लेकिन मामले में परिवार एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मियों को कार्रवाई का आदेश जारी किया है.