झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तीन साल के बच्चे का कुएं में मिला शव, घर से खेलने निकला था बालक - पलामू क्राइम न्यूज

पलामू के लोहराही गांव (Loharahi village)में एक कुएं से तीन साल के बच्चे का शव मिला है. बच्चा खेलने के लिए घर से बाहर निकला था.

Child body in Palamu
लोहराही गांव में कुएं पर भीड़

By

Published : Aug 19, 2021, 1:42 PM IST

पलामूः जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही गांव में कुएं से 3 साल के एक बच्चे का शव मिला है. बच्चे की पहचान गांव के ही निरंजन प्रजापति के बेटे के रूप में की गई है. बच्चे का कुएं में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की है.

ये भी पढ़ें-दो दिन से गायब महिला और उसके बच्चों की कुएं में मिली लाश, पत्थर से बंधा मिला एक बच्चे का शव

घरवालों ने बताया कि गुरुवार सुबह बच्चा खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन की. इस दौरान पास के ही कुएं में बच्चा दिखा. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे को कुएं से बाहर निकालने के लिए काफी कोशिश की गई लेकिन कुआं अधिक गहरा होने से निकाला नहीं जा सका. इसी बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

घरवाले जता रहे अनहोनी की आशंका

इधर कुएं से बच्चे का शव मिलने के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने इस अनहोनी की उचित जांच की भी मांग की है. इधर इस मामले को लेकर छत्तरपुर पुलिस का कहना है कि अब तक परिवार वालों ने किसी व्यक्ति पर शक जाहिर नहीं किया है. पुलिस तहकीकात कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की जानकारी मिलेगी.

बच्चा कुएं पर क्यों गया

बच्चा खेलने गया था लेकिन उसकी लाश कुएं में मशक्कतके बाद मिली. अभी कोई बता नहीं पा रहा है कि बच्चा कुएं के पास कैसे पहुंचा. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details