पलामू:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 और 9 दिसंबर को पलामू प्रमंडल के दौरे पर आने वाले हैं (CM Hemant Soren in Palamu on 8-9 December). हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) में भाग लेने के लिए पलामू प्रमंडल में पहुंच रहे हैं. सीएम के पलामू प्रमंडल के दौरे को लेकर प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है.
पलामू के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन, खतियानी जोहार यात्रा में लेंगे भाग - Jharkhand news
सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Yatra) शुरू कर रहे हैं. इस यात्रा में भाग लेने के लिए सीएम 8-9 दिसंबर को पलामू प्रमंडल पहुंचेंगे (CM Hemant Soren in Palamu on 8-9 December), ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि इस बात की कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें:8 दिसंबर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुरू करेंगे खतियानी जोहार यात्रा, गढ़वा जिले से होगी शुरुआत
खतियानी जोहार यात्रा के तैयारियों की चर्चा:झारखंड मुक्ति मोर्चा की पलामू में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जेएमएम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने की. इस बैठक में खतियानी जोहार यात्रा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई. सीएम हेमंत सोरेन 8 दिसंबर की शाम पलामू पहुंचेंगे और 9 दिसंबर को पलामू के शिवाजी मैदान में खतियानी जोहार यात्रा में भाग लेंगे. यात्रा की तैयारियों को लेकर पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय भी रविवार को पलामू पहुंचने वाले हैं. इस दौरान वे गठबंधन के सभी घटक दलों के साथ बैठक करेंगे और जोहार यात्राओं की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे.
सीएम के आगमन की तैयारियां: बैठक का संचालन जिला सचिव सानू सिद्दीकी ने किया. बैठक में कहा गया कि 1932 का खतियान लागू करने और पुरानी पेंशन योजना के लागू करने के बाद सीएम ने आम लोगों के दिल में जगह बनाई है. पार्टी के लोगों ने कहा कि पलामू की आम आवाम सीएम का पूरे जोश- खरोश के साथ स्वागत करेगी. जोहार यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. शिवाजी मैदान में सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है. सीएम के जोहार यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में दूसरे राजनीतिक दल के लोग भी पार्टी में शामिल होंगे. कई राजनीतिक हस्ती झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामने वाले हैं.