झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माओवादियों ने छोटू खरवार को कोयल शंख जोन का नया कमांडर बनाया, बूढ़ापहाड़ पर हुई थी बड़ी बैठक

छोटू खरवार को कोयल शंख जोन का नया कमांडर बनाया गया है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बूढ़ापहाड़ के इलाके में बैठक कर यह फैसला लिया है. नक्सली कमांडर छोटू खरवार के साथ 30 कैडर दिए गए हैं.

koyal shankh zone
koyal shankh zone

By

Published : Nov 30, 2021, 5:46 PM IST

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने छोटू खरवार को कोयल शंख जोन का नया कमांडर बनाया है. 15 जून को गुमला थाना क्षेत्र के खटंगा पाकरटोली में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 15 लाख का माओवादी कमांडर बुद्धेश्वर उरांव मारा गया था जबकि 25 लाख का इनामी माओवादी विमल यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है. बुद्धेश्वर के मारे जाने और विमल यादव के आत्मसमर्पण के बाद माओवादी कोयल शंख जोन में नए कमांडर की तलाश कर रहे थे. हाल ही में बूढ़ापहाड़ के इलाके में माओवादियों की बड़ी बैठक हुई थी. इसी बैठक में छोटू खरवार को कोयल शंख जोन का नया कमांडर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-कुख्यात नक्सली प्रशांत बोस का खुलासा, झारखंड के इस इलाके से होती है सबसे ज्यादा लेवी की वसूली


नक्सली कमांडर छोटू खरवार के साथ 30 कैडर दिए गए हैं. माओवादियों के कोयल शंख जोन में दक्षिणी पलामू, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा का इलाका आता है. माओवादियों की बैठक को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था. इस बैठक में कई माओवादी कमांडरों के रैंक बढ़ाए जाने की सूचना है. माओवादियों ने इससे पहले बिहार के छकरबंधा के इलाके में इसी तरह की बैठक की थी. इसी बैठक में माओवादियों ने कई बदलाव भी किए थे.

माओवादी बूढ़ापहाड छकरबंधा कॉरीडोर को एक्टिवेट करने की फिराक में हैं. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में हुए बैठक में माओवादियों ने छोटू खरवार को रीजनल कमेटी से प्रमोशन दे कर स्टेट कमेटी सदस्य के साथ-साथ कोयल शंख जोन का सेक्रेटरी बना दिया है. नक्सली कमांडर छोटू खरवार पर राज सरकार ने 15 लाख रुपये इनाम की घोषणा किया है. छोटू खरवार मूल रूप से लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकिद का रहने वाला है. छोटू खरवार को माओवादियों द्वारा सबसे अधिक लेवी वसूले जाने वाले इलाके का कमांडर बनाया गया है. झारखंड बिहार में माओवादी सबसे अधिक कोयल शंख जोन से ही लेवी वसूलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details