झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों का पीछा करते पलामू पंहुची छत्तीसगढ़ पुलिस, ग्रामीणों ने बनाया बंधक - Jharkhand news

अपराधियो का पीछा करते हुए पलामू पंहुचे छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. यह घटना पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई गांव में हुई. सूचना मिलने के बाद पलामू पुलिस के जवानों ने सभी को मुक्त करवाया.

पुलिस ने मुक्त करवाया

By

Published : Jul 23, 2019, 11:56 PM IST

पलामू: छत्तीसगढ़ के डभरा थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी. घटना में शामिल अपराधियों का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस पलामू पंहुच गई. लेकिन सादे लिबास में पुलिस जवानों को देखकर ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया.


दरअसल अपराधियों का पीछा करते हुए, छतीसगढ़ पुलिस के जवान पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई पहुंच गए. उन्होंने वहां संदिग्ध अपराधियों को पकड़ लिया. पुलिस ने जैसे ही उन्हें पकड़ कर गाड़ी में बैठाया. वहीं दोनों अपराधी शोर मचाने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी को बंधक बना लिया.

ये भी देखें- कोयल नदी के तटीय क्षेत्र को किया जाएगा विकसित, पर्यटन के लिए बनेगा रिवर व्यू


सूचना मिलने के बाद पांकी बीडीओ और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और सभी को मुक्त कराया. पुलिस सभी से पूछ-ताछ कर छानबीन में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details