पलामू सेंट्रल जेल में टॉप माओवादी समेत 20 ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, सेंट्रल जेल हुआ भक्तिमय - Naxalites perform Chhath Puja in jail
पलामू जेल में भी छठ पूजा का आोयजन किया गया. जेल के 20 कैदियों ने छठ व्रत के लिए आवेदन किया था, जिसमें से माओवादियों के टॉप कमांडर भी शामिल हैं. जेल प्रशासन उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल के अंदर ही छठ कराने की पूरी व्यवस्था की.
पलामू:आस्था का महापर्व छठ के गीत पलामू सेंट्रल जेल में गूंजते रहे. पलामू सेंट्रल जेल में बंद टॉप माओवादी समेत 20 लोगों ने छठ व्रत किया. व्रत करने वालों में 05 महिलाएं भी शामिल थीं. पलामू सेंट्रल जेल की तरफ से छठ करने वालों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि व्रत के लिए सभी को सामग्री उपलब्ध करवाई गई है. पलामू सेंट्रल जेल में करीब 1,100 कैदी और बंदी हैं.
छठ करने के लिए 20 लोगों ने जेल प्रशासन को आवेदन दिया था, जिसके बाद जेल प्रशासन ने छठ को लेकर तैयारी की थी. सभी व्रतियों को पूजन सामग्री, नए कपड़े उपलब्ध करवाए गए. अर्घ्य के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. व्रतियों के अर्घ्य के लिए जेल के अंदर टंकी तैयार की गई. अर्घ्य के दौरान बड़ी संख्या में बंदी और कैदी शामिल हुए.