झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार के गाइडलाइन का असर, बाजार से गायब हुई खरीददारों की भीड़ - मेदिनीनगर में छठ का बाजार खाली

लोक आस्था के महापर्व छठ के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. झारखंड सरकार की ओर से गाइडलाइन के अनुसार इस बार नदी और तालाब घाटों पर सार्वजनिक छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. इसका सीधा असर बाजार पर पड़ा है. पलामू में इस बार छठ का बाजार काफी फीका है. छोटे दुकानदार इससे ज्यादा प्रभावित हैं.

chhath-market-faded-from-government-guidelines-in-palamu
छठ बाजार

By

Published : Nov 17, 2020, 4:27 PM IST

पलामू: आस्था का महापर्व छठ को लेकर पलामू के बाजार सज गई है, लेकिन खरीददार गायब हो गए हैं. बुधवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत होगी. बाजार को अब भी दो दिनों में उम्मीद है कि बिक्री जोर पकड़ेगी. इस बार छठ को लेकर झारखंड सरकार ने गाइडलाइन से लोग तो नाराज हैं हीं, साथ ही साथ इसका सीधा असर व्यापार और बाजार पर भी पड़ा है.

देखें पूरी खबर

जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बार छठ का अर्घ्य घरों से होगी. घाटों पर छठ करने की मनाही हो गई है. सरकार के गाइडलाइन का प्रभाव बाजार पर भी पड़ा है. बेहद कम संख्या में ग्राहक खरीददारी के लिए निकल रहे हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि छठ करने वालो की संख्या कम हो गई है. कोविड 19 ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है. कोरोना ने कारोबारियों की कमर तोड़ दिया है. बाजार को दिवाली से काफी उम्मीद थी, लेकिन बाजार वैसा नहीं रहा. छठ में छोटे दुकानदारों को काफी उम्मीद थी, लेकिन शुरुआत में बाजार बेहद कमजोर रहा. एक दुकानदार ने बताया कि बाजार में खरीददार पहले की अपेक्षा काफी कम पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बार बाजार अच्छा रहने की उम्मीद नहीं है.

इसे भी पढ़ें- महिमा छठी माई केः कैसे हुई महापर्व छठ की शुरुआत, देखिए पूरी कहानी

इसके बावजूद लोक आस्था के महापर्व छठ के आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं. झारखंड सरकार की ओर से गाइडलाइन के अनुसार इस बार नदी और तालाब घाटों पर सार्वजनिक छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. पलामू ने छठ के दौरान 5 से 7 करोड़ के बीच का बाजार होता हैं, जिसमें छोटे दुकानदारों की भागीदारी अधिक होती है. बुधवार से छठ की शुरुआत है, लेकिन इस बार अबतक 10 प्रतिशत भी बिक्री नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details