झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः लॉकडाउन के नियमों के पालन को लेकर छतरपुर एसडीओ ने दुकानों का किया निरीक्षण, दी सख्त चेतावनी - पलामू छतरपुर एसडीओ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता

पलामू में छतरपुर के एसडीओ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों के पालन करने को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने दुकानदारों को समझाया. इसके अलावा बिल्डिंग मेटेरियल गिराकर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले 9 लोगों पर कार्रवाई की.

chhatarpur sdo inspected shops to follow lockdown rules in palamu
एसडीओ ने दुकानों का निरीक्षण किया

By

Published : Jul 24, 2020, 10:03 AM IST

पलामूः कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने पर कार्रवाई भी तेज की गयी है. जिले के छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थान और दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर कारोबार करने के मामले की जांच की गई. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की भी बात कही. उन्होंने सभी दुकानदारों को बगैर मास्क पहने दुकान का संचालन नहीं करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-झामुमो का आरोप: फर्जी है गोड्डा सांसद की डिग्री, सांसद ने कहा- फर्जी आरटीआई का हवाला दे रहा है जेएमएम

9 लोगों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने पाया कि‍ कई लोग एनएच 98 पर बालू, ईंट सहित कई अन्य बिल्डिंग मेटेरियल गिराकर सड़क अतिक्रमण किए हुए थे. इसके मद्देनजर 9 लोगों पर कार्रवाई की कई. उन्होंने वहां के सभी स्थानीय लोगों से सड़क पर कूड़ा-कचरा नहीं फेकने की अपील की. उन्होंने कहा कि सड़क और घर की साफ-सफाई रखकर कोरोना से बचा जा सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details