पलामूः कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने पर कार्रवाई भी तेज की गयी है. जिले के छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थान और दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर कारोबार करने के मामले की जांच की गई. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की भी बात कही. उन्होंने सभी दुकानदारों को बगैर मास्क पहने दुकान का संचालन नहीं करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-झामुमो का आरोप: फर्जी है गोड्डा सांसद की डिग्री, सांसद ने कहा- फर्जी आरटीआई का हवाला दे रहा है जेएमएम