पलामू:जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर प्रशासन की ओर से कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के माइंस संचालकों ने छतरपुर एसडीओ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता की सार्थक पहल से चिकित्सा उपकरण सौंपे. माइंस संचालकों ने छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी को 10 पीपीई किट, 70 ऑक्सीमीटर और 120 ग्लब्स चिकित्सा उपलब्ध कराया.
पलामू में माइंस संचालक आए प्रशासन के साथ, छतरपुर माइंस संचालकों ने एसडीओ को सौंपा ऑक्सीमीटर और ग्लब्स - पलामू में माइंस संचालक
पलामू जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर प्रशासन की ओर से कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के माइंस संचालकों ने छतरपुर एसडीओ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता की सार्थक पहल से चिकित्सा उपकरण सौंपे.
![पलामू में माइंस संचालक आए प्रशासन के साथ, छतरपुर माइंस संचालकों ने एसडीओ को सौंपा ऑक्सीमीटर और ग्लब्स Chhatarpur mines operators handed over oximeter to SDO](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11898725-858-11898725-1621962551655.jpg)
ये भी पढ़ें-जानवरों में कोरोना का खतरा, बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में जानवरों का ऐसे रखा जा रहा ख्याल
इस दौरान चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने में महादेवा कंस्ट्रक्शन के अनिल सिंह, श्रेया स्टोन के रामशीष सिंह, श्याम स्टोन के उमाकांत जायसवाल, गौतम इंटरप्राइजेज के राजेश सिंह और एमजीसीपीएल कंस्ट्रक्शन के नितिन गुप्ता की पहल का अनुमंडल पदाधिकारी ने सराहना की है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीमीटर और ग्लब्स छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी पंचायतों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण से वहां के लोगों को बचाया जा सके.