पलामूः झारखंड विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सारी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक राज्य में जनसभा कर अपने-अपने पार्टियों के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को पलामू के चैनपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है, झारखंड में भी परिवर्तन होना चाहिए.
पलामू में भूपेश बघेल ने की रैली, कहा- BJP उद्योगपतियों की जेब में और कांग्रेस गरीबों की जेब में डालती है पैसे - भूपेश बघेल नेचैनपुर में जनसभा को संबोधित किया
छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल ने बुधवार को पलामू के चैनपुर में जनसभा को संबोधित किया. अपने 15 मिनट के संबोधन में भूपेश ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा उद्योगपतियों के जेब में और कांग्रेस गरीबों की जेब में पैसा डालती है.
भाजपा पर तीखा वार
पलामू में जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की जेब में पैसा डालती है जबकि कांग्रेस गरीबों की जेब में पैसा डालती है. पूरे देश में परिवर्तन की लहर दौड़ रही है झारखंड में भी परिवर्तन होना चाहिए. भूपेश बघेल पलामू के चैनपुर में डाल्टनगंज विधानसभा के प्रत्याशी के त्रिपाठी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. करीब 15 मिनट के संबोधन में बघेल ने झारखंड सरकार और भाजपा को कई बिंदुओं पर निशाने पर लिया. बघेल ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 19% उद्योग में गिरावट हुई है जबकि छत्तीसगढ़ में 26 उद्योग में विकास हुआ है. छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक है वहां दुकानों में खूब सोने-चांदी बिक रहे हैं.
इस मौके पर भूपेश बघेल नरेंद्र मोदी स्टाइल में बोलते हुए लोगों से पूछा कि सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरा हुआ कि नहीं. किसानों के कर्ज माफ हुए कि नहीं, लोगों को रोजगार मिला कि नहीं. भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड में परिवर्तन होना जरूरी है. यह परिवर्तन सत्ता के लिए नहीं बल्कि आम जनता के लिए होगी. भाजपा सिर्फ उद्योगपतियों के लिए काम करती है और कांग्रेस गरीब की सरकार है. इस दौरान झारखंड कांग्रेस के चुनाव प्रभारी आरपीएन सिंह ने भी सभा को संबोधित किया.