झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में सदर थाना प्रभारी और सभी टीओपी प्रभारी लाइन हाजिर, टीओपी में पुलिस अधिकारियों की तैनाती का बदला नियम

Rules for posting of police officers in TOPs. पलामू में सदर थाना प्रभारी और सभी टीओपी प्रभारी लाइन हाजिर किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि आउटपोस्ट प्रभारी के तैनाती के नियम में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने दी है.

Changes in rules for posting of police officers in TOPs in Palamu
पलामू में टीओपी में पुलिस अधिकारियों की तैनाती के नियमों में बदलाव

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 10:10 AM IST

पलामूः जिला में टीओपी में पुलिस अधिकारियों की तैनाती का नियम बदला गया है. इसी कड़ी में पलामू में सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार और मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के तीनों टीओपी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है.

पाटन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार को सदर थाना का नया प्रभारी मनाया गया है. गौतम कुमार और दिवाकर कुमार 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं. वहीं मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के टीओपी 1 के प्रभारी रेवा शंकर राणा, टीओपी 2 के प्रभारी सुधीर कुमार, टीओपी 3 के प्रभारी मन्तुष्ट महतो को भी लाइन क्लोज कर लिया गया है. तीनों टीओपी प्रभारी एएसआई रैंक के अधिकारी हैं.

टीओपी में प्रभारियों की तैनाती का बदला नियम, अब एसपी कार्यालय से नहीं होगी तैनातीः मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में टाउन आउट पोस्ट (टीओपी) के प्रभारियों की तैनाती के भी नियम को बदला गया है. अब एसपी कार्यालय से प्रभारी की तैनाती नहीं की जाएगी. टाउन थाना प्रभारी तीनों आउटपोस्ट प्रभारी की तैनाती करेंगे. पलामू एसपी कार्यालय से लंबे वक्त से आउटपोस्ट प्रभारी की तैनाती की जाती थी लेकिन अब थाना प्रभारी स्तर से ही तैनाती किया जाएगा.

आउटपोस्ट प्रभारी का कार्यकाल 15 दिनों का होगा, हर 15 दिन में आउटपोस्ट प्रभारी बदल दिए जाएंगे. महीने की पहली तारीख से आउटपोस्ट प्रभारी का कार्यकाल शुरू होगा. पलामू में आउटपोस्ट पिछले कई वर्षों से सक्रिय हैं. जहां एएसआई रैंक के अधिकारियों की तैनाती की जाती है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि आउटपोस्ट प्रभारी के तैनाती में नियम में बदलाव किया गया है, अब थाना प्रभारी आउटपोस्ट प्रभारी की तैनाती करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 400 जवानों के भरोसे 23 लाख की आबादी, सीआरपीएफ के जाने के बाद पलामू में कम हुई संख्या

इसे भी पढ़ें- सुरक्षा के साथ खिलवाड़! पलामू पुलिस के मैगजीन के पास एमवीआई का कब्जा, उठ रहे सवाल

इसे भी पढ़ें- Palamu Police Planning: बीट पुलिसिंग से अपराध और नक्सल पर नकेल कसने की तैयारी, पलामू के 13 इलाकों में होगी ये योजना

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details