पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में करोड़ों की बीड़ी पत्ता जलने के मामले में पुलिस के अनुसंधान में कई तथ्य सामने आए हैं. जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि आगजनी के मामले में नक्सली संगठन जेजेएमपी का कोई हाथ नहीं है.
घटना पूरी तरह से आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है. शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में बीड़ी पत्ता गोदाम में आग लगा दी गई थी. इस आगजनी में करीब दो करोड़ रुपए का बीड़ी पत्ता जलकर खाक हो गया था. बीड़ी गोदाम के मालिक दामोदर जायसवाल हैं, जबकि गोदाम के अंदर सुबोध गुप्ता का बीड़ी पत्ता था. सुबोध गुप्ता को गढ़वा पुलिस ने दो दिनों के लिए गिरफ्तार किया था. सुबोध गुप्ता पर माओवादियों से सांठ-गांठ का आरोप है.