झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः नक्सली वारदात नहीं, आपसी रंजिश में चैनपुर बीड़ी पत्ता गोदाम में हुई थी आगजनी

पलामू के चैनपुर में बीड़ी पत्ता के गोदाम में आगजनी हुई थी. आगजनी का शक जेजेएमपी के नक्सली संगठन पर था. लेकिन, पुलिस ने जांच के बाद इसे आपसी रंजिश का मामला बताया है. पीड़ित ने अपने ही लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है.

पुलिस ने कहा JJMP नक्सली संगठन का हाथ नहीं

By

Published : Sep 25, 2019, 2:18 PM IST

पलामू: चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में करोड़ों की बीड़ी पत्ता जलने के मामले में पुलिस के अनुसंधान में कई तथ्य सामने आए हैं. जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि आगजनी के मामले में नक्सली संगठन जेजेएमपी का कोई हाथ नहीं है.

देखें पूरी खबर

घटना पूरी तरह से आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया है. शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में बीड़ी पत्ता गोदाम में आग लगा दी गई थी. इस आगजनी में करीब दो करोड़ रुपए का बीड़ी पत्ता जलकर खाक हो गया था. बीड़ी गोदाम के मालिक दामोदर जायसवाल हैं, जबकि गोदाम के अंदर सुबोध गुप्ता का बीड़ी पत्ता था. सुबोध गुप्ता को गढ़वा पुलिस ने दो दिनों के लिए गिरफ्तार किया था. सुबोध गुप्ता पर माओवादियों से सांठ-गांठ का आरोप है.

ये भी देखें- पलामू में 7 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, डकैती और लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश

घटनास्थल से एक हस्त लिखित पर्चा मिला था, जिस पर जेजेएमपी का जिक्र था. पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि आगजनी की घटना नक्सली घटना नहीं है. पीड़ित ने अपने ही लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. जिस दिन घटना हुई है उस दिन कोई भी नक्सली दस्ता पलामू में नहीं था. पुलिस मामले में तेजी से अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details