पलामूः बुधवार को सुखाड़ का आकलन (Drought in palamu) को लेकर केंद्रीय टीम पलामू पहुंची है. टीम सदस्यों ने पलामू के विभिन्न इलाकों का दौरा करने के बाद गढ़वा रवाना होगी. टीम के नेतृत्व डिप्टी डायरेक्टर महेश कुमार कर रहे हैं. डिप्टी डायरेक्टर वाटर रिसोर्सेज प्रमोद नारायण, ड्यूटी डायरेक्टर फूड ग्रेन सह आपूर्ति बृजमोहन सिंह, कृषि विभाग के निदेशक असीम रंजन एक्का, डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर मुकेश कुमार शामिल हैं.
सुखाड़ का आकलन को लेकर पलामू पहुंची केंद्रीय टीम, कई इलाकों का किया दौरा - Palamu news
पलामू को सुखाड़ (Drought in palamu) जिला घोषित किया गया है. इससे केंद्रीय टीम सुखाड़ का आकलन करने पहुंची है.
![सुखाड़ का आकलन को लेकर पलामू पहुंची केंद्रीय टीम, कई इलाकों का किया दौरा Central team reached Palamu to assess drought](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17455286-891-17455286-1673424218723.jpg)
यह भी पढ़ेंःझारखंड में सूखा का आकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम, हेमंत सरकार ने मांगी 9250 करोड़ की मदद
इस टीम ने चैनपुर प्रखंड के महुगांवा, तरहसी, सतबरवा सहित कई इलाकों का दौरा किया है. सुखाड़ का आकलन करने आई टीम पलामू परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. इस दौरान कई बिंदुओं पर केंद्रीय टीम ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांग की. केंद्रीय टीम इस दौरान सुखाड़ राहत पैकेज के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी मांगी है. हाल में ही झारखंड सरकार द्वारा किसानों को सुखाड़ राहत के रूप में प्रति किसान 3500 रूपये वितरण किया गया है. इस राहत पैकेज के बारे में भी किसानों की संख्या और स्थिति के बारे में जानकारी ली है.
दरअसल राज्य सरकार ने पलामू के सभी प्रखंडों को सुखाड़ घोषित किया है. पलामू में 21 प्रखंड है. इन प्रखंडों में 83 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जिससे धान की रोपनी बेहद काम हुई. कुछ दिनों पहले राज्य सरकार ने पलामू के सभी प्रखंडों को सुखाड़ घोषित किया है. पलामू में पहले चरण में 50 हजार से अधिक किसानों ने सुखाड़ राहत की राशि लिया है. केंद्रीय टीम ने पलामू में सिंचाई सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली है. टीम ने नदियों की स्थिति देखी और जलाशयों में भी पानी का आकलन किया है.