पलामू: दुर्गा पूजा को लेकर पलामू प्रमंडल में रैप सहित अन्य केंद्रीय बलों को तैनाती की जाएगी. पलामू को एक कंपनी रैप उपलब्ध करवाया जा रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर पलामू के कमिश्नर मनोज जायसवाल और जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बुधवार को मीडिया के साथ बातचीत की. दोनों अधिकारियों ने बाद में पलामू के पांकी के इलाके का दौरा किया और कई बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-Navratri 2023: स्वच्छ पूजा पंडाल बनाने वाली पूजा समितियों को पहली बार मिलेगी सम्मान राशि, करने होंगे ये काम
पांकी के इलाके में रैप की कंपनी को तैनात किया जाना है. कमिश्नर मनोज जायसवाल और आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि पलामू में 1302 जगह पर पूजा का आयोजन किया जाता है. दुर्गा पूजा को लेकर बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की भी घोषणा हो चुकी है, जिस कारण इलाके में पुलिस एवं सुरक्षाबलों की खास नजर है.
आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पूरे प्रमंडल में 83 क्यूआरटी का गठन किया गया है. पलामू में 2000, गढ़वा में 600, जबकि लातेहार में 901 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है. आईजी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सादे लिबास में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ कई इलाकों में केंद्रीय बलों की भी तैनाती की जा रही है.
पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जबकि कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. 202 पूजा पंडालों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है जहां विशेष चौकसी बरती जा रही है. कमिश्नर मनोज जायसवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी मॉनिटरिंग की जा रही है और तीनों जिलों के डीसी और एसपी को कई गाइडलाइन बताए गए हैं.