पलामूःचिटफंड मामले में CBI ने शुक्रवार को पलामू में 50 से अधिक पीड़ितों का बयान कलमबद्ध किया. डीजेएन नामक चिटफंड मामले में CBI की टीम जिले में जांच करने पंहुची है. सीबीआई पीड़ितों के बयान को दर्ज कर रही है. पलामू के साथ-साथ गढ़वा के भी पीड़ित अपने-अपने कागजात लेकर पंहुचे थे. वहीं मेदिनीनगर टाउन थाना के टीओपी वन के कार्यालय में सभी ने अपने बयान को कलमबद्ध करवाया.
इसे भी पढ़ें-लातेहार को प्रकृति का अनुपम वरदान है सुग्गा बांध, छिपी है अनोखी कहानी
डीसी ने की KCC की समीक्षा, ऋण माफी की ली जानकारी
चिटफंड मामले में CBI ने 50 से अधिक पीड़ितों का लिया बयान, DC ने की KCC की समीक्षा - KCC का समीक्षा
चिटफंड मामले में CBI ने शुक्रवार को पलामू में 50 से अधिक पीड़ितों का बयान कलमबद्ध किया है. डीजेएन नामक चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई की टीम जिले में जांच करने पहुंची है. वहीं डीसी शशिरंजन ने KCC की समीक्षा की है.
चिटफंड मामला में सीबीआई के 50 से अधिक पीड़ितों का लिया बयान
इस दौरान डीसी ने सरकार की ओर से घोषित केसीसी ऋण माफी की भी समीक्षा की. सभी बैंक के अधिकारियों से केसीसी ऋण को हर साल रिन्यूअल करने और जरूरतमंदों को जारी करने को कहा. वहीं केसीसी ऋण स्वीकृत करने में धीमी गति अपनाने वाले बैंक अधिकारियों को डीसी ने फटकार भी लगाई. बैठक में डीडीसी शेखर जमुआर समेत सभी बैंकों के अधिकारी मौजूद थे.