झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू भूअर्जन कार्यालय में 13 करोड़ गबन मामले की जांच करेगी CBI!, पदाधिकारी के खिलाफ वारंट लेगी पुलिस

पलामू में विशेष भूअर्जन कार्यालय में करीब 13 करोड़ रुपए गबन मामले की जांच सीबीआई करेगी. पुलिस ने इस संबंध में एक प्रस्ताव सरकार को भेजा है. उतर कोयल नहर परियोजना से संबंधित खाता से 2018 में क्लोन चेक के माध्यम से 12.60 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी.

CBI to investigate 13 crore embezzlement cases at Palamau Land Acquisition Office
पलामू भूअर्जन कार्यालय

By

Published : Mar 7, 2020, 5:31 PM IST

पलामू: जिला में विशेष भूअर्जन कार्यालय में करीब 13 करोड़ रुपए गबन मामले की जांच सीबीआई करेगी. पलामू पुलिस ने इस संबंध में एक प्रस्ताव सरकार को भेजा है. पलामू विशेष भूअर्जन कार्यालय में उतर कोयल नहर परियोजना से संबंधित खाता से 2018 में क्लोन चेक के माध्यम से 12.60 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी.

जानकारी देते संवाददाता

मामले में 2019 के अंतिम महीनों ने टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले में पुलिस भूअर्जन कार्यालय के नाजिर रामाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. पूरे गबन मामले की जांच इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी कर रहे हैं. जांच में पुलिस को कई तथ्य मिले है.

तत्कालीन भूअर्जन कार्यालय और बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी के लिए वारंट लेगी पुलिस
सीबीआई की जांच से पहले पुलिस भी इस अनुसंधान को आगे बढ़ा रही है. मामले में तत्कालीन भूअर्जन पदाधिकारी बंका राम और तत्कालीन एसबीआई कचहरी शाखा के मुख्य प्रबंधक के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोर्ट से वारंट लेगी. पलामू डीसी की अनुशंसा पर तत्कालीन भूअर्जन पदाधिकारी बंका राम निलंबित हो चुके है, बंका राम गोड्डा में तैनात है. मामले में पुलिस अब तक रांची, धनबाद, पूणे, ओडिशा, दिल्ली समेत कई इलाकों में छापेमारी कर चुकी है.

ये भी देखें-हर मस्जिद, मदरसा के साथ हर मंदिर और वैदिक स्कूलों में पड़े छापा, पता चल जाएगा कहां टूटता है कानूनः बाबा रामदेव

2018 में चेक माध्यम से करोड़ों रुपाए हुआ था ट्रांसफर
जून 2018 में विशेष भूअर्जन कार्यालय के एसबीआई खाता से शीतल कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी को 4.20 करोड़ जबकि चंदूलाल पटेल के खाते में 8.40 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए थे. पुलिस को जांच में जानकारी मिली है कि भूअर्जन कार्यालय के खाते से करोड़ो रुपए जिस चेक के माध्यम से ट्रांसफर हुआ था, वह चेक डीसी कार्यालय को निर्गत है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि खाते में रुपयों का ट्रांसफर ऑनलाइन नहीं हो पा रहा था, बाद में कॉल कर मैनुअल रुपयों को ट्रांसफर किया गया है.

बैंक स्टेटमेंट का नहीं हुआ था मिलान
भूअर्जन कार्यालय खाता के बैंक स्टेटमेंट में रुपयों के ट्रांसफर का जिक्र है. बैंक स्टेटमेंट में करोड़ो रुपयों के ट्रांसफर के मामले में चेक नंबर नहीं है. जून 2018 में करोड़ो रूपये ट्रांसफर हुए, जबकि बंका राम का सितंबर महीने में जिला से बाहर तबादला हो गया. तबादले के बाद बंका राम ने वरीय अधिकारियों को इसकी लिखित जानकारी दी थी, मामले में पुलिस को गबन से जुड़े सभी के नाम और पते मिल गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details