झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बकोरिया मुठभेड़ः सीबीआई की टीम ने क्राइम सीन का किया रीक्रिएशन - रीक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन

पलामू में बकोरिया मुठभेड़ सीबीआई जांच चल रही है. इस कड़ी में मंगलवार को सीबीआई की टीम ने क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया है. रात में घटनास्थल पर घंटों सीबीआई ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया.

cbi-recreated-crime-scene-of-bakoria-encounter-in-palamu
पलामू में बकोरिया मुठभेड़

By

Published : Feb 8, 2022, 10:46 PM IST

पलामूः कथित बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए सीबीआई की टीम मंगलवार की रात घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान सीबीआई की टीम ने मुठभेड़ का रीक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन किया. कथित बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए सीबीआई की टीम पलामू में कैंप कर रही है. मंगलवार की शाम करीब सात बजे सीबीआई की टीम बकोरिया के भलवाही घाटी पहुंची. इस दौरान सीबीआई के एसपी समेत कई टॉप अधिकारी शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- बकोरिया मुठभेड़ में CBI ने मारे गए लोगों के परिजनों से की पूछताछ, टॉप अधिकारी बुधवार को पहुंचेंगे पलामू



इससे पहले सीबीआई की एफएसएल टीम ने जून 2019 में रीक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन किया था. उसके बाद मंगलवार को सीबीआई की टीम ने रात में घटनास्थल पर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया. बकोरिया मुठभेड़ के एफआईआर के अनुसार पूरी घटना रात में हुई थी. इस लिए सीबीआई की टीम रात में ही घटनास्थल का जायजा ले रही है. जिस जगह पर कथित मुठभेड़ हुई है वह नेशनल हाइवे 39 से 500 मीटर की दूरी पर है. करीब छह महीने पहले सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर ने घटनास्थल का जायजा लिया था. रात में कथित बकोरिया मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कुख्यात आरके समेत 12 की जान गयी थी.



9 जून 2015 की रात पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के भलवाही घाटी में कथित तौर पर माओवादी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में टॉप माओवादी कमांडर आरके समेत 12 की जान गयी थी. इस दौरान आरके का बेटा, भतीजा, पारा शिक्षक उदय यादव उसका भाई नीरज यादव समेत चार नाबालिगों की जान गयी थी. पूरे मामले में सीबीआई की टीम 2018 से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details