झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Post Office Scam: पलामू और गढ़वा में कई जगहों पर CBI का छापा

पोस्ट ऑफिस घोटाला मामले में सीबीआई की टीम ने पलामू और गढ़वा जिले के कई जगहों पर छापेमारी की (CBI raids in post office scam in Jharkhand) है. यह छापेमारी गढ़वा के रमना उप डाकघर में दो करोड़ 10 लाख रुपय घोटाले के मामले में की गई है.

CBI raids in post office scam in Jharkhand
CBI raids in post office scam in Jharkhand

By

Published : Sep 6, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 7:58 PM IST

पलामू: गढ़वा और पलामू के विभिन्न पोस्ट ऑफिस में हुए घोटाले के मामले में सीबीआई की टीम ने दोनों जिलों के कई इलाकों में छापेमारी की (CBI raids in post office scam in Jharkhand) है. सीबीआई की टीम ने पलामू के सूदना, छतरपुर, गढ़वा के रमना और भवनाथपुर में छापेमारी की है. सीबीआई टीम के इंस्पेक्टर मुकुंद कुमार कर्ण के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की है. यह छापेमारी गढ़वा के रमना उप डाकघर में दो करोड़ 10 लाख रुपय घोटाले के मामले में की गई है. पूरे मामले के आरोपी पोस्ट मास्टर कामेश्वर राम और उनके करीबियों के घर पर छापेमारी की गई है.


सीबीआई की टीम ने पलामू के छतरपुर के रहने वाले तत्कालीन पोस्ट मास्टर कामेश्वर राम के पैतृक आवास, उनके करीबी पलामू के सूदना स्थित मंजीत कुमार, गढ़वा के भवनाथपुर के रहने वाले अश्विनी कुमार और रवीना के संजय कुमार के घर पर छापेमारी की है. समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही थी.

कैसे हुआ था पोस्टऑफिस घोटाला:दरअसल पोस्ट मास्टर कामेश्वर राम गढ़वा के रमना में तैनात थे. पोस्ट ऑफिस में आवर्ती खाता में जमा होने वाले ग्राहकों के रुपए को कमलेश्वर राम ने गायब कर दिया था. ग्राहक आवर्ती खाता में रुपए को जमा करते थे. कामेश्वर राम ने रुपए फर्जी खातों में डाल कर निकाल लिया था. पूरे मामले में डालटनगंज हेड पोस्ट ऑफिस द्वारा रुपयों की मांग की जाने के बाद कामेश्वर राम ने कोई जानकारी नहीं दी थी.


पोस्टल विभाग द्वारा पूरे मामले में जांच टीम का गठन किया गया था. इसी जांच में 2.10 करोड़ रुपये का गबन पकड़ा गया. बाद में पोस्टल विभाग ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. सीबीआई की जांच में आरोपी पोस्टमास्टर कामेश्वर राम के कई जगहों पर जमीन मिले थे. सीबीआई ने पूरे मामले में कामेश्वर राम की संपत्ति को भी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की है.

Last Updated : Sep 6, 2022, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details