झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नन बैंकिंग कार्यालय में सीबीआई का छापा, वार्ड पार्षद करता है ऑपरेट - छापेमारी

पलामू जिला के हुसैनाबाद में नन बैंकिंग कंपनी के कार्यालय में सीबीआई टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. ऑफिस से कई दस्तावेज जब्त.

नन बैंकिंग कंपनी में छापा

By

Published : Oct 2, 2019, 11:22 AM IST

पलामू: जिला के हुसैनाबाद स्थित कृष्णा भवन में फर्जी ननबैंकिंग कंपनी बीके एलडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यालय में सीबीआई टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. इस छापा में ऑफिस से कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

पैसा डबल करने का लालच
कार्यालय के संचालक वार्ड पार्षद के पति सुरेंद्र कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश से हुसैनाबाद पहुंचे सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बीके एलडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का प्रधान कार्यालय उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सिगरा में है. यह कंपनी पिछले कई वर्षों से कई राज्यों में अपना कार्यालय खोलकर ग्राहकों को पैसा डबल करने का लालच देकर पैसा जमा करवाता है.

ये भी पढ़ें-जिस दिन मेरे खिलाफ जनता आवाज उठा देगी राजनीति से संन्यास दे दूंगा, आरोपों की हो निष्पक्ष जांच: ढुल्लू

2014 में भी की गई थी छापेमारी
सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2014 में पलामू जिला मुख्यालय में संचालित इस नन बैंकिंग के कार्यालय में छापेमारी की गई थी, लेकिन इसका निदेशक गुप्त तरीके से अपने कुछ पुराने संचालकों के साथ मिलकर फिर से यह कार्य कर रहा था. शिकायत मिली कि पलामू के हुसैनाबाद में इस कंपनी के नाम पर एक कार्यालय संचालित है.

ये भी पढ़ें- बापू की जयंती: ईटीवी भारत की पहल को झारखंड के मंत्री ने सराहा

खंगाला जा रहा दस्तावेज
उन्होंने बताया कि दस्तावेज खंगालने के बाद स्पष्ट आकड़ा सामने आएगा कि ग्राहकों का कितना पैसा इस कंपनी के पास जमा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details