पलामू: कथित बकोरिया मुठभेड़ में सीबीआई की जांच तेज हो गई है. सीबीआई के एसपी कथित मुठभेड़ के जांच के लिए पलामू पंहुचे हैं. एसपी के नेतृत्व में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के भलवही घाटी का जायजा लिया. इस दौरान कथित मुठभेड़ में मारे गए पारा शिक्षक के पिता जवाहर यादव और नीरज यादव के भाई संतोष यादव मौजूद थे. दोनों के कहने पर घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर एक जामुन के पेड़ के नीचे से सीबीआई ने सैंपल लिया है. सीबीआई की टीम घटनास्थल पर करीब ढाई घंटे तक रही और एक-एक जगह का मुआयना किया.
जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार ये भी पढ़ें:'बैक पेपर' को लेकर असमंजस, आरयू की तर्ज पर विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग
2015 में हुआ था कथित बकोरिया मुठभेड़
बता दें कि 08 जून 2015 को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में कथित मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे. इस मुठभेड़ की जांच सीबीआई कर रही है. फरवरी के बाद सीबीआई की टीम पहली बार पलामू पंहुची है. बकोरिया मुठभेड़ की जांच करने वाली एफएसएल टीम से सीबीआई पूछताछ करेगी, जबकि तत्कलीन, डीजी, एसपी, सीआरपीएफ आईजी, डीआईजी, कमांडेंट, कोबरा कमांडेंट, सहायक कमांडेट से सीबीआई पूछताछ करेगी. सीबीआई की टीम खूंटी स्थित कोबरा कैंप का भी जायजा लेगी. अब तक सीबीआई तत्कलीन डीआईजी हेमंत टोप्पो, सदर थाना प्रभारी हरीश पाठक, सतबरवा थानेदार मोहम्मद रुस्तम का बयान कलमबद्ध कर चुकी है.
जांच में जुटी सीबीआई की टीम
कथित मुठभेड़ में मारे गए पारा शिक्षक उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने सीबीआई की टीम को कई जानकारी दी है. उन्होंने एक नाम सीबीआई की टीम को बताया है, जो इस कथित मुठभेड़ का एक-एक बात जानता था. वह आदमी घटना के दिन घटनास्थल पर मौजूद था. सीबीआई की टीम ने जवाहर यादव के बताई गई बातों की गंभीरता से जांच कर रही है. सीबीआई ने कथित बकोरिया मुठभेड़ की जांच लगभग 70 प्रतिशत कर लिया है.