पलामू: जिला के हुसैनाबाद थाना में ठगों ने एक दुकानदार को ठगने की कोशिश की. लेकिन दुकानदार ने समझदारी दिखाते हुए दोनों ठगों को पकड़ लिया. दोनों ठग लखनऊ के रहने वाले हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल ठग, दुकानदार बिहारी लाल भगत की दुकान में कुछ कपड़ा खरीदने के बहाने आए थे. जहां उन्होंने दुकानदार को कुछ पैसों के बदले सोने देने की बात कही थी. इतना ही नहीं दो दिन पहले उन्होंने दुकानदार को कुछ सोने के टुकड़े देकर विश्वास भी दिलाया, और उसके बदले 25000 रूपए ले गए. वहीं जब दुकानदार ने सोने के टुकड़े की जांच कराई तो सोना सही पाया गया.
दो दिन बाद दो युवक और एक महिला दुकानदार के पास आए. एक किलो सोना देकर उन्होंने 5 लाख रूपए की मांग की. दुकानदार ने जब सोने की जांच कराने की बात कही तो ठग भागने लगे. वहीं दुकानदार के शोर मचाने पर लोगों ने ठगी करने आए एक युवक और महिला को धर-दबोचा और पुलिस को सौंप दिया. युवक का नाम बीरबल राय और महिला का नाम हिरी राय है. दोनों रिश्ते में मां-बेटे हैं. आरोपी लखनऊ के आलमबाग के निवासी हैं.
पुलिस ने मामले पर जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पुलिस जल्द पता लगा लेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से इस तरह की घटनाओं से सावधान रहने की अपील की.