झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में बिजली चोरी करने वाले 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, ढाई लाख रुपए का लगा जुर्माना - Case against illegal electricity connection

पलामू में बिजली चोरी करने वाले 10 लोगों के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है. साथ ही 2 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.

Case against illegal electricity connection in palamu
पलामू में बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Feb 18, 2021, 2:53 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 4:10 AM IST

पलामू:जिले में बिजली चोरी करने वाले 10 लोगों के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है. साथ ही 2 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें:रामदास अठावले सत्ता के भूखे हैंः रामेश्वर उरांव

पुलिस ने बताया कि गम्हरिया के पिंटु विश्वकर्मा पर 60 हजार, उपरी कलां के मो. जाहिद खान पर 10 हजार, मो. इलियास खान पर 10 हजार, प्रदीप ठाकुर पर 10 हजार, आयुष कुमार पर 10 हजार, मनीष कुमार पर 40 हजार, चडवाचटान के दिलीप विश्वकर्मा पर 60 हजार, सत्येंद्र कुमार पर 10 हजार, संजय सिंह पर 10 हजार और अलारपुर के दिनेश कुमार बारी पर 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि चेतावनी के बावजूद लोग बिजली चोरी कर रहे हैं. जो लोग बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाए हैं, वे जल्द ले लें. जिनका कनेक्शन पहले से है उन्हे बिजली मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. अवैध कनेक्शन और बिना मीटर लगाए बिजली का उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 5 हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया रखने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 4:10 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details