झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NCP ने किया विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों को बताए गए सफलता के गुर - पलामू में शिक्षा शिविर

पलामू में एनसीपी की ओर से विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एनसीपी के युवा नेता सूर्या सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं, इस दौरान विद्यार्थियों को सफलता के गुर बताए गए.

career counseling program Organized for students in palamu
करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम

By

Published : Jan 29, 2021, 9:21 AM IST

पलामूःएनसीपी के युवा नेता सूर्या सिंह ने आयोजित कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित दीन दयाल नगर भवन हुसैनाबाद में मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में गोल एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विपिन कुमार सिंह, निदेशक संजय आनंद धनबाद, काली प्रसाद सिंह व दीपक सिंह रांची ने विद्यार्थियों को सफलता के गुर बताए. प्रबंध निदेशक विपिन कुमार सिंह ने कहा कि किसी राजनीतिक नेता की ओर से इस तरह का पहला आयोजन है, जिसमें विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता की जा रही है. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को सफलता के कई सूत्र बताए. उन्होंने विद्यार्थियों के सवाल पर उन्हें विस्तृत जानकारी भी दी.

विपिन कुमार सिंह ने एनसीपी के युवा नेता सूर्या सिंह को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई और धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उनके इंस्टिच्यूट की ओर से प्रत्येक वर्ष हुसैनाबाद के पांच बच्चों को मुफ्त तैयारी करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने की वजह से प्रतिभावान विद्यार्थी भी रास्ते से भटक जाते हैं, उनका मार्गदर्शन सही होगा तो निश्चित ही वह अपना लक्ष्य हासिल करने में कामयाब होंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड में जूनियर पुलिस अफसरों पर हो रही कार्रवाई, बख्शे जा रहे बड़े अधिकारी

कार्यक्रम में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में भी स्कूल-कॉलेजों को बेहतर करने का काम किया था. इस कार्यकाल में भी शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास वह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा और उचित मार्गदर्शन से हुसैनाबाद-हरिहरगंज से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक, आइएएस, आइपीएस बनेंगे. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर इस सेमिनार का आयोजन किया गया है. वहीं, एनसीपी के युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि वह हुसैनाबाद के युवा और विद्यार्थियों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. अच्छी शिक्षा के साथ उन्हें उचित मार्गदर्शन के लिए इस तरह के आयोजन किए गये हैं. उन्होंने कहा कि जब अच्छी शिक्षा होगी तो क्षेत्र और समाज में खुशहाली आ जायेगी.

उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि वह लक्ष्य तय करें, उन्हें मंजिल जरुर मिलेगी. एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा बांटने से बढ़ती है. उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति परिवार और समाज को दिशा दे सकता है. उन्होंने विद्यार्थियों से इस कार्यक्रम से लाभ लेने की बात कही. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह, एके सिंह कालेज जपला के सचिव रौनक सिंह, प्राचार्य सूर्यमणी सिंह, शहीद भगत सिंह इंटर कालेज जपला के प्राचार्य कृष्णा सिंह के अलावा योगेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह, चंदन सिंह, नितेश सिंह के अलावा बड़ी संख्या में प्रोफेसर, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details