पलामू:पोस्ता की खेती के खिलाफ जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस फसल को नष्ट करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नागद और बेटापथल इलाके में पुलिस ने करीब 5 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया है.
पोस्ता की खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, 5 एकड़ में लगे फसल को किया गया नष्ट
पोस्ता की खेती के खिलाफ पलामू जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने करीब 5 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया है.
ये भी पढ़ें-अफीम तस्करों की छत्रछाया में हो रही है पोस्ता की खेती, 100 करोड़ से भी अधिक का है कारोबार
पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान जारी
मामले में मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमाए सिंह ने बताया कि पोस्ता की खेती के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में नागद और बेटापथल इलाके में करीब 5 एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि मनातू में पिछले एक महीने में पुलिस ने 20 एकड़ से भी अधिक भूमी पर लगे पोस्ता के फसल को नष्ट किया है, जबकि दो महीने के अंदर 45 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है.