झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाईः 9 लोगों पर प्राथमिकी, सवा लाख से ज्यादा की राशि का लगा जुर्माना - झारखंड न्यूज अपडेट

पलामू में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही (Palamu campaign against power theft) है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर विभिन्न इलाकों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हैदरनगर इलाके में बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई हुई, जिसमें बिजली का अवैध उपयोग को लेकर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और 1.33 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

campaign against power theft at Haidernagar in Palamu
पलामू

By

Published : Nov 24, 2022, 8:02 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 8:07 AM IST

पलामू: जिला में हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने बुधवार को देर शाम तक विशेष छापेमारी अभियान (campaign against power theft at Haidernagar) चलाया. इस अभियान में 9 लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया.

इसे भी पढ़ें- पलामू: हैदरनगर क्षेत्र में बिजली चोरी के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, लगा 1.8 लाख का जुर्माना

बिजली चोरी को लेकर अभियान को लेकर अवैध ढंग से बिजली का उपयोग (power theft at Haidernagar in Palamu) करने वाले कुल 9 लोगों के खिलाफ कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. सभी 9 लोगों पर एक लाख 33 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें परता गांव के अर्जुन साव, अधौरा के सुशील कुमार सिंह, अमित कुमार मेहता, खरखोल गांव के आशिक हुसैन, पांसा की सिंधु देवी, बंशीपुर के जसमुद्दीन अंसारी, जाहपर के राबिउद्दीन अंसारी, कजीनगर की रीना कुमारी एवं अनिल कुमार शामिल हैं.

जेबीवीएनएल के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन पर अलग-अलग कुल एक लाख 33 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया (action against power theft in Haidernagar) है. इस अभियान में उनके अलावा सहायक अभियंता संजय कुमार, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर और मनोज कुमार व रामानंद पांडेय शामिल रहे. उन्होंने कहा कि आगे भी छापेमारी का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने बिजली का वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला ने कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details