झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान तेज, बड़े पैमाने पर फसल किया गया नष्ट - पलामू में पोस्ता की खेती नष्ट

पलामू पुलिस लगातार पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के मनातू थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर पोस्ता के फसल को नष्ट किया है.

Campaign against poppy cultivation in Palamu
पलामू में पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान तेज

By

Published : Feb 17, 2021, 9:11 PM IST

पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने बड़े पैमाने पर पोस्ता के फसल को नष्ट किया है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के पत्थलगड़ा, कोहबरिया और पिंडराही के इलाकों में पोस्ता की फसल लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-चतरा पुलिस ने 20 एकड़ में लगी अफीम की खेती को किया नष्ट, दो गिरफ्तार

इसी सूचना के आलोक में मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाकर पोस्ता के फसल को नष्ट किया. पोस्ता की खेती करने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद, जबकि पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पलामू पुलिस लगातार पोस्ता की खेती के खिलाफ अभियान चला रही है.

पलामू में पोस्ता की खेती में कमी

पिछले 2 वर्षों की तुलना में इस बार पलामू में पोस्ता की खेती कम हुई है. एक महीना पहले मनातू पुलिस ने पोस्ता की खेती करने के आरोप में एक साथ 35 लोगों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details