पलामूः स्वतंत्रता दिवस(Independence Day ) को लेकर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान(anti naxal campaign) शुरू किया गया है. इस अभियान में कोबरा , सीआरपीएफ, जगुआर, जैप, आईआरबी और जिला बल के जवानों को लगाया गया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान(anti naxal campaign) पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके में एक साथ शुरू किया गया है. यह अभियान इंटर स्टेट के साथ-साथ इंटर डिस्टिक भी है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल - पलामू न्यूज
पलामू में Independence Day को लेकर सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं. नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है. पुलिस की नजर पलामू के हर इलाके पर है.
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं और संदिग्ध गतिविधि के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान(anti naxal campaign) झारखंड- बिहार, झारखंड-छत्तीसगढ़, पलामू-गढ़वा, पलामू-लातेहार और लातेहार-गढ़वा सीमा पर शुरू किया गया है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लाकड़ा ने बताया कि नक्सलियों खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस की नजर पलामू, गढ़वा और लातेहार के सभी इलाकों पर है. उन्होंने बताया कि लोग सुरक्षित वातावरण में स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे.