पलामूः एक करोड़ के इनामी माओवादी देव कुमार सिंह उर्फ अरविंद की मौत के बाद बूढ़ा पहाड़ के इलाके में माओवादियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया गया है. मार्च 2018 में माओवादियों की सेंट्रल कमेटी सदस्य अरविंद की मौत हो गई थी. उसके बाद से बूढ़ा पहाड़ में कई अभियान चलाए गए थे. करीब तीन वर्षों के बाद बूढ़ापहाड़ के इलाके में इतना बड़ा अभियान शुरू किया गया है. अभियान में कोबरा, जगुआर को लगाया गया था जबकि गढ़वा और लातेहार में तैनात सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी और जिला बल को भी लगाया गया है.
इस अभियान में 50 से अधिक कंपनी सुरक्षाबलों को लगाया गया है. पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बरवाडीह और भंडरिया के एक पिकेट को अभियान के लिए बेस कैंप बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,17,384, अब तक 1,048 संक्रमितों की मौत