झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दहशत में पलामू के व्यवसायी, सुरक्षा की मांग को लेकर बंद रहे दुकान

पलामू के व्यवसायियों ने पुलिस अधीक्षक से हैदरनगर बाजार क्षेत्र में चौकी स्थापना की मांग की है (Businessmen in Palamu Demand Police Protection) ताकि वो सुरक्षित अपना व्यवसाय कर सकें. पुलिस ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है और साथ ही अपराधी को पकड़ने में जुटी है.

Police station in-charge talking to businessmen
Police station in-charge talking to businessmen

By

Published : Sep 22, 2022, 10:45 AM IST

पलामू:जिले के व्यवसायियों ने हैदरनगर बाजार की सुरक्षा की मांग की है. जिससे व्यवसायी सुरक्षित अपना व्यवसाय कर सके (Businessmen in Palamu Demand Police Protection). व्यवसायियों ने थाना प्रभारी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक पलामू से बाजार क्षेत्र में चौकी की स्थापना की मांग की. उन्होंने कहा कि पुराना थाना भवन में जब तक थाना रहा, तब तक बाजार में शांति व्यवस्था बनी रही. उन्होंने पुराना थाना भवन में भी चौकी की स्थापना कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:50-50 लाख की रंगदारी मामले में अपराधियों की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापामारी

जानिए क्या है मामला: मंगलवार को हैदरनगर बाजार के दो व्यवसायी बंधुओं से बाइक सवार दो अपराधियों ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. हवाई फायरिंग भी की. इसके बाद हैदरनगर के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. व्यवसायियों ने बुधवार को दुकानें नहीं खोली. सूचना मिलने के बाद हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने व्यवसायियों के साथ बैठक की. उन्होंने व्यवसायियों को बताया कि घटना के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से वह संतुष्ट हैं मगर बाजार से थाना की दूरी एक किलो मीटर है. साथ ही रेलवे क्रॉसिंग पार कर थाना से बाजार में प्रवेश किया जा सकता है. जिससे बाजार क्षेत्र पूरी तरह असुरक्षित है. व्यवसायियों ने हैदरनगर बाजार क्षेत्र में सुरक्षा की मांग की. बधवार को दो घंटे बंद रहीं दुकानें फिर थाना प्रभारी के आश्वासन पर व्यवसायियों ने भरोसा जताया और सभी ने अपनी-अपनी दुकानें खोली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details