झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: व्यवसायी का अपहरण, बीच सड़क से अपराधियों ने उठाया - Businessman kidnapped

पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र से दयाशंकर नाम के एक व्यवसायी का बाइक सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपहृत का बाइक और चप्पल बरामद किया है और व्यवसायी की सकुशल बरामदगी के लिए अभियान चला रही है.

व्यवसायी दयाशंकर (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 5, 2019, 12:25 PM IST

पलामू: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से दयाशंकर नाम के व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया है. घटना रामगढ़ और चैनपुर थाना के बीच मुख्य सड़क पर काचन के पास घटी है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपहृत का बाइक और चप्पल बरामद किया है.

बाइक सवार अपराधियों ने किया अपहरण
पुलिस ने घटना के बाद सीमावर्ती इलाके को सील कर दिया है. पुलिस व्यवसायी की बरामदगी के लिए अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार व्यवसायी गढ़वा के रंका इलाके से चैनपुर जा रहे थे. इसी क्रम में दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने दयाशंकर का अपहरण कर लिया.

ये भी पढ़ें- दुमका में ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, 4 की मौत

गढ़वा से सटा है इलाका
बता दें कि जिस इलाके से अपहरण हुआ है वह इलाका गढ़वा से सटा हुआ है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण भी एकजुट होकर जंगलों की खाक छान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details