झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: चीन के खिलाफ फुटा गुस्सा, फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला - Candle march held in Palamu to protest against Chinese goods

पलामू में लोगों ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धाजलि देते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका. साथ ही चीनी सामान न खरीदने का संकल्प लिया. सैकड़ों की संख्या लोगों ने गांधी चौक से कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में चीन के विरुद्ध नारे लगाए गए.

Candle march against China
चीन के विरोध में कैंडल मार्च

By

Published : Jun 19, 2020, 4:15 AM IST

पलामू: जिला के हुसैनाबाद में लोगों ने लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और चीनी सामान नहीं खरीदने का संकल्प भी लिया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों कीआत्मा की शांति की कामना की गई

सैकड़ों की संख्या लोगों ने गांधी चौक से कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च में चीन के विरुद्ध नारे लगाए गये और कैंडल मार्च जयप्रकाश चौक पहुंचा, जहां चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक उमाकांत सिंह, समाजसेवी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां और मानस संस्था के अध्यक्ष परमानंद चैधरी ने किया.

ये भी पढ़ें: कोडरमा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की खबर

नेतृत्वकर्ताओं ने कहा कि भारत में चाइनीज सामान का विरोध करते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. चीन ने कायरता के साथ भारत के निहत्थे जवानों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण देश को चाइनीज सामान न खरीदने की जरूरत है. उन्होंने चाइनीज सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि चीन का विरोध केवल भारत ही नहीं कई अन्य देश भी कर रहे हैं. चीन को किसी भी कीमत पर भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब देंगे. 20 शहीदों की कुर्बानी चीन के लिए काल बन जायेगी.

ये लोग रहे माैजूद

मौके पर समाजसेवी जाकिर उर्फ, अजय भारती, डाॅ एजाज आलम, नेहाल असगर, डाॅ नादिर, इम्तेयाज आलम, षिकन मिर्जा,सुर्जनाथ पासवान, अमीन खान, दुधेश्वर सिंह, सुनील राजबनशी, जनक पासवान, जाकिर अली, डॉ. नादिर रिजवी, मिराज खान, रामप्रवेश सिंह, टिंकू तिवारी, समाजसेवी प्रेमचंद चौधरी, गौतम पटेल, घूरा पाल, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अंशु अग्रवाल, अजय गुप्ता, मुन्ना गुप्ता सहित सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि सभा में शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details