पलामूः हुसैनाबाद विधानसभा रांची से करीब 250 किलोमीटर दूर है. इसे जपला के नाम से भी जाना जाता है. यहां के विधायक रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता भीष्मनारायण सिंह कई राज्यों के राज्यपाल भी रह चुके हैं. हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता हैं. यह 2014 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. इस बार बसपा ने नए चेहरे को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, वर्तमान विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही है.
क्या कहते हैं विधायक
विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता का दावा है कि उनके 5 सालों के कार्यकाल में क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड जैसी कई बुनियादी काम हुए हैं. जिस इलाके में कभी पूल का निर्माण नहीं हुआ था, वहां पूल का निर्माण हुआ है. विधायक कहते हैं कि हरिहरगंज को उपेक्षित रखा गया था लेकिन उन्होंने हरिहरगंज में बड़ा बदलाव किया है. उनके कार्यकाल में डिग्री कॉलेज आईटीआई बना. उन्होंने कहा कि जपला सीमेंट फैक्ट्री को लेकर उन्होंने बड़ा आंदोलन किया था. अब उनका ध्यान फैक्ट्री की जमीन के इस्तेमाल पर है. वे हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं.
विपक्ष ने विधायक के कामों को नकारा
राजद नेता सह पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि 5 सालों में विधायक को जितनी समझ थी, उतना ही काम हुआ. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में किसी क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. इससे जनता में काफी आक्रोश है.