झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: हुसैनाबाद सीट से बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता का रिपोर्ट कार्ड - झारखंड महासमर

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार के झारखंड महासमर में किसकी सरकार बनेगी, यह जानने के लिए हम जनता के बीच पहुंचे. आइए जानते हैं हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता को लेकर जनता की कैसी प्रतिक्रिया है.

हुसैनाबाद विधायक

By

Published : Nov 8, 2019, 7:20 PM IST

पलामूः हुसैनाबाद विधानसभा रांची से करीब 250 किलोमीटर दूर है. इसे जपला के नाम से भी जाना जाता है. यहां के विधायक रहे दिग्गज कांग्रेसी नेता भीष्मनारायण सिंह कई राज्यों के राज्यपाल भी रह चुके हैं. हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता हैं. यह 2014 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. इस बार बसपा ने नए चेहरे को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, वर्तमान विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही है.

देखिए पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं विधायक

विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता का दावा है कि उनके 5 सालों के कार्यकाल में क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड जैसी कई बुनियादी काम हुए हैं. जिस इलाके में कभी पूल का निर्माण नहीं हुआ था, वहां पूल का निर्माण हुआ है. विधायक कहते हैं कि हरिहरगंज को उपेक्षित रखा गया था लेकिन उन्होंने हरिहरगंज में बड़ा बदलाव किया है. उनके कार्यकाल में डिग्री कॉलेज आईटीआई बना. उन्होंने कहा कि जपला सीमेंट फैक्ट्री को लेकर उन्होंने बड़ा आंदोलन किया था. अब उनका ध्यान फैक्ट्री की जमीन के इस्तेमाल पर है. वे हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं.

विपक्ष ने विधायक के कामों को नकारा

राजद नेता सह पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि 5 सालों में विधायक को जितनी समझ थी, उतना ही काम हुआ. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में किसी क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. इससे जनता में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बिना लेफ्ट और JVM के बनेगा महागठबंधन, शुक्रवार देर शाम तक होगा औपचारिक ऐलान

जनता की प्रतिक्रिया

जनता ने विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के कामों को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. हालांकि ज्यादातर लोग उनके काम से असंतुष्ट ही दिखे हैं. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि विधायक के कार्यकाल में विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: झारखंड आर्म्ड फोर्स ने बनायी 20 इको कंपनियां, चुनाव के दौरान परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

हुसैनाबाद के अब तक के विधायक

वर्ष विधायक

  • 1967 भीष्म नारायण सिंह(कांग्रेस)
  • 1969 भीष्म नारायण सिंह (कांग्रेस)
  • 1972 अवधेश कुमार सिंह (जनता दल)
  • 1977 हरिहर सिंह (कांग्रेस)
  • 1980 हरिहर सिंह (कांग्रेस)
  • 1985 हरिहर सिंह (कांग्रेस)
  • 1990 दशरथ सिंह (बीजेपी)
  • 1995 अवधेश कुमार सिंह (जनता दल)
  • 2000 संजय कुमार सिंह (राजद)
  • 2005 कमलेश कुमार सिंह (कांग्रेस)
  • 2009 संजय कुमार सिंह (राजद)
  • 2015 कुशवाहा शिवपूजन मेहता (बसपा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details